मुंबई: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में इस हफ्ते का एविक्शन दर्शकों के लिए चौंकाने वाला रहा। घर के मजबूत सदस्यों में गिने जाने वाले दिग्विजय राठी को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। बता दें यह फैसला श्रुतिका अर्जुन के टाइम गॉड बनने के बाद लिया गया। श्रुतिका ने अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए रैंकिंग लिस्ट में दिग्विजय को सबसे नीचे रखा, जिससे उनका बेघर होना तय हो गया।

श्रुतिका ने दिग्विजय को दिया धोखा?

घर में श्रुतिका अर्जुन और दिग्विजय राठी के बीच की दोस्ती किसी से छिपी नहीं थी। दिग्विजय ने हमेशा श्रुतिका का साथ दिया और उनकी हर कदम पर मदद की। लेकिन टाइम गॉड की पावर मिलते ही श्रुतिका ने समीकरण बदल दिए। उन्होंने रैंकिंग लिस्ट में अपने करीबी सदस्यों को टॉप पर रखा और दिग्विजय को बॉटम में डाल दिया। इसी वजह से दिग्विजय को कम वोट मिले और उन्हें घर से बेघर होना पड़ा।

 Digvijay Rathi evicts Shrutika Arjun  Digvijay Rathi evicts Shrutika Arjun

यामिनी और इडिन पर खतरा

बिग बॉस फैन पेज की जानकारी के अनुसार, इस हफ्ते डबल एविक्शन की संभावना है। दिग्विजय के बाहर होने के बाद अब यामिनी मल्होत्रा और इडिन रोज पर भी खतरे की तलवार लटकी हुई है। रैंकिंग लिस्ट के मुताबिक, यामिनी को सबसे कम वोट मिले हैं और श्रुतिका ने उन्हें बॉटम में रखा है। वहीं, इडिन भी बॉटम 2 में शामिल हैं, जिससे उनके भी घर से बाहर होने की आशंका है।

डबल एविक्शन की पुष्टि वीकेंड के वार में होगी। फिलहाल, घरवाले और दर्शक इस सस्पेंस के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। अब देखना होगा कि यामिनी और इडिन में से कौन शो को अलविदा कहता है या क्या बिग बॉस इस हफ्ते कोई नया ट्विस्ट लेकर आते हैं।

ये भी पढ़ें: Big Boss 18: श्रुतिका ने टाइम गॉड बनते ही पूरे घर को किया नॉमिनेट, एडिन ने की मदद