मुंबई: ‘बिग बॉस 16’ ने आते ही दर्शकों का मनोरंजन करना शुरू कर दिया है। शो को शुरू हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया। टीवी एक्टर्स, रैपर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सहित 16 कंटेस्टेंट इस शो का हिस्सा बने हैं। इस सीजन में वीकेंड का वार एपिसोड शुक्रवार और शनिवार को टेलीकास्ट होगा। जहां दर्शक सभी के गेम पर नजरें टिकाए बैठे हैं। अब आज शुक्रवार शो को दूसरा वीकेंड का वार है। अब शो का नया प्रोमो देख तो दर्शक भी घबरा गए थे। दरअसल प्रोमो में दिखाया गया है कि अब्दू बिग बॉस के घर से गायब हो गए हैं और सारे घरवाले उन्हें ढूंढ रहे हैं।
बता दें कि अब्दू सच में घर से गायब नहीं हुए हैं बल्कि एक टास्क की वजह से उन्हें गायब किया गया है। प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान, साजिद खान को बिग बॉस के कन्फेशन रूम में पेश होने के लिए कहेंगे। इसके बाद सलमान साजिद से कहेंगे कि अब मैं आपको देता हूं पहले से भी बड़ा चैलेंज। आपको अब्दू को छिपाना है और घरवालों को ये यकीन दिलाना है कि अब्दू घर से कहीं चले गए हैं।
इसके बाद साजिद खान सबके पास जाते हैं और अब्दू को ढूंढने को कहते हैं। सभी घरवाले अब्दू को ढूंढने लग जाते हैं। जब उन्हें अब्दू नहीं मिलता तो सभी बिग बॉस से कहते हैं कि बिग बॉस, अब्दू गायब हो गए हैं। कहीं भी नहीं दिख रहे हैं। अब सलमान के दिए इस टास्क को साजिद जीत पाएंगे या नहीं, ये तो एपिसोड देख ही पता चलेगा। दर्शक भी इस टास्क को देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं।
Chhattisgarh ED Raid: फिर IAS के घर से मिला 2 करोड़ 4 किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख कैश
अखिलेश यादव ने कहा कि सदन परिसर में सभापति सर्वोच्च होता है, फिर भी बीजेपी…
पंजाब के मोहाली जिले में शनिवार को तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई. इसके मलबे में…
GST काउंसिल ने शनिवार को पॉपकॉर्न को तीन तरह के टैक्स स्लैब में डाल दिया…
नशा इंसान से वह सब करवा लेता है, जो उसने कभी सोचा भी नहीं होता।…
संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन प्रियंका गांधी वाड्रा और बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी…
इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी खाड़ी देश के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।…