मुंबई. एक्टर संजय सूरी, नोरा फतेही की सायकोलॉजी थ्रिलर फिल्म माय बर्थडे सॉन्ग का ट्रेलर रिलीज हो गया है. डायरेक्टर समीर सोनी की फिल्म 19 जनवरी को रिलीज होने वाली है. ट्रेलर की शुरुआत में सब एक साथ बर्थडे मनाते हुए नजर आ रहें हैं और नोरा फतेही समीर सोनी को केक खिलाती है जिसके बाद दोनों साथ में समय बिताते हैं, लेकिन अगले ही पल समीर नोरा को पहचान नहीं पाते हैं. वहीं एक सीन में एक लड़की, समीर सोनी पर एक्ट्रामेरिटल अफेयर का आरोप लगा रहीं हैं. इस फिल्म का ट्रेलर काफी उलझाने वाला है लेकिन फिल्म के ट्रेलर में सस्पेंस बना हुआ है.
यह फिल्म एक्टर संजय सूरी द्वारा निर्देशित की जा रही पहली फिल्म है. सलमान खान ने खुद भी इस ट्रेलर का ट्वीट किया है. फिल्म में मिस इंडिया ऑस्ट्रेलिया रह चुकीं जेनिया भी नजर आएंगी. आप भी देखें इस साइकलॉजिकल थ्रिलर का ट्रेलर. एनटेरटेनमेंट क्रिटिक तरण आर्दश ने भी फिल्म के ट्रेलर को ट्वीट कर यह जानकारी दी है. नोरा फतेही ने बिग बॉस-9 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी लेकिन वे तीन हफ्ते के बाद ही शो से बाहर हो गई थीं. एक्ट्रेस नोरा फतेही को हार्डी संधू के पंजाबी गाने नाह में अपने डांस का हुनर दिखाने का मौका मिल था. बता दें कि नोरा और हार्डी संधू का यह गाना काफी पॉपुलर है और इस गाने को अब तक 7.9 मिलियन लोग पंसद कर चुके है.
25 वर्षीया नोरा ने बॉलीवुड फिल्म ‘रोरः टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद वे ‘क्रेजी कुक्कड़ फैमिली’ में भी नजर आईं लेकिन उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल ना कर सकी. बॉलीवुड में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी बाहुबली में भी नोरा ने आइटम सॉन्ग से सुर्खियां बटोरीं. नोरा फतेही इंडो-कैनेडियन हैं. वे एक ट्रेंड डांसर हैं.
‘पैडमैन’ के सुपरहीरो अक्षय कुमार ने इस वीडियो के जरिए फैंस को दिया ये संदेश
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…