एक्टर डायरेक्टर समीर सोनी की सायकोलॉजी थ्रिलर फिल्म माय बर्थडे सॉन्ग का ट्रेलर रिलीज हो गया है.फिल्म 19 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर सस्पेंस से भरा हुआ है. बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट एक्ट्रेस नोरा फतेही भी संजय सूरी के साथ फैंस को रोमांस करते हुई दिखाई देगी. एक्टर संजय सूरी की बतौर डायरेक्टर यह पहली फिल्म है. फिल्म में मिस इंडिया ऑस्ट्रेलिया रह चुकीं जेनिया भी नजर आएंगी. एनटेरटेनमेंट क्रिटिक तरण आर्दश ने भी फिल्म के ट्रेलर को ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
मुंबई. एक्टर संजय सूरी, नोरा फतेही की सायकोलॉजी थ्रिलर फिल्म माय बर्थडे सॉन्ग का ट्रेलर रिलीज हो गया है. डायरेक्टर समीर सोनी की फिल्म 19 जनवरी को रिलीज होने वाली है. ट्रेलर की शुरुआत में सब एक साथ बर्थडे मनाते हुए नजर आ रहें हैं और नोरा फतेही समीर सोनी को केक खिलाती है जिसके बाद दोनों साथ में समय बिताते हैं, लेकिन अगले ही पल समीर नोरा को पहचान नहीं पाते हैं. वहीं एक सीन में एक लड़की, समीर सोनी पर एक्ट्रामेरिटल अफेयर का आरोप लगा रहीं हैं. इस फिल्म का ट्रेलर काफी उलझाने वाला है लेकिन फिल्म के ट्रेलर में सस्पेंस बना हुआ है.
यह फिल्म एक्टर संजय सूरी द्वारा निर्देशित की जा रही पहली फिल्म है. सलमान खान ने खुद भी इस ट्रेलर का ट्वीट किया है. फिल्म में मिस इंडिया ऑस्ट्रेलिया रह चुकीं जेनिया भी नजर आएंगी. आप भी देखें इस साइकलॉजिकल थ्रिलर का ट्रेलर. एनटेरटेनमेंट क्रिटिक तरण आर्दश ने भी फिल्म के ट्रेलर को ट्वीट कर यह जानकारी दी है. नोरा फतेही ने बिग बॉस-9 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी लेकिन वे तीन हफ्ते के बाद ही शो से बाहर हो गई थीं. एक्ट्रेस नोरा फतेही को हार्डी संधू के पंजाबी गाने नाह में अपने डांस का हुनर दिखाने का मौका मिल था. बता दें कि नोरा और हार्डी संधू का यह गाना काफी पॉपुलर है और इस गाने को अब तक 7.9 मिलियन लोग पंसद कर चुके है.
25 वर्षीया नोरा ने बॉलीवुड फिल्म ‘रोरः टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद वे ‘क्रेजी कुक्कड़ फैमिली’ में भी नजर आईं लेकिन उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल ना कर सकी. बॉलीवुड में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी बाहुबली में भी नोरा ने आइटम सॉन्ग से सुर्खियां बटोरीं. नोरा फतेही इंडो-कैनेडियन हैं. वे एक ट्रेंड डांसर हैं.
Intense. Intriguing. Interesting… Trailer of psychological thriller #MyBirthdaySong… Stars Sanjay Suri, Nora Fatehi, Zenia Starr and Pitobash… Directed by Samir Soni… 19 Jan 2018 release… #MyBirthdaySongTrailer link: https://t.co/uCxCOUZyV3
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 4, 2018
‘पैडमैन’ के सुपरहीरो अक्षय कुमार ने इस वीडियो के जरिए फैंस को दिया ये संदेश