नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 18’ के कंटेस्टेंट रजत दलाल हाल ही में खूब चर्चा में हैं, वहीं इससे पहले भी यूट्यूबर रजत दलाल अपनी विवादास्पद जिंदगी और विवादित घटनाओं के लिए भी काफी सुर्खियों में रहे हैं। बता दें रजत को उनके फैंस हल्क, गुल्लू और रज्जो के नाम से भी बुलाते हैं। फरीदाबाद हरियाणा में 12 जनवरी 1996 को जन्मे रजत ने अपने करियर की शुरुआत पावरलिफ्टिंग से की और कई प्रतियोगिताओं में 14 मेडल्स जीते। हालांकि वो सबसे ज्यादा चर्चा में तब आए जब उन्होंने सोशल मीडिया पर कई विवादों को लेकर चर्चा में आए ।
यूट्यूबर्स कैरी मिनाटी से पंगा लेने से लेकर, ‘फर्जी बाबाओं’ के साथ हुए झगड़े तक रजत का विवादों से गहरा नाता रहा है। साल 2023 में रजत ने इंस्टाग्राम लाइव पर तीन बाबाओं से गायत्री मंत्र और हनुमान चालीसा पढ़ने को कहा, जब वो ऐसा नहीं कर पाए, तो उन्हें थप्पड़ मारने और कपड़े उतारने को कहा। यह घटना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई और रजत को फिर से सुर्खियों का हिस्सा बन गए।
हाल ही में रजत दलाल ने बिग बॉस 18′ में कैरी मिनाटी संग कंट्रोवर्सी को लेकर कहा कि साल 2023 में कैरी मिनाटी ने उन पर एक रोस्टेड वीडियो बनाया था, जिसके बाद रजत का उनका झगड़ा हुआ. हालांकि बाद में उस वीडियो को एडिट क्र दिया गया था और इसके जवाब में कैरी मिनाटी का जवाब भी सामने आया. उन्होंने कहा ये वीडियो बस मजे के लिए बने गया था.
इसके बाद रजत का नाम एक और विवाद से जुड़ा, जब सिंघा नाम के पावरलिफ्टर से उनकी झगड़े की खबरें सामने आईं। इस मामले ने तब जोर पकड़ा जब रजत ने सिंघा पर अपने उपनाम और जाति का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि रजत ने सिंघा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए, पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। वहीं रजत पर यह भी आरोप लगे कि उन्होंने सिंघा पर हमला किया और उसे माफी मांगने के लिए मजबूर किया।
अगस्त 2024 में एक और घटना में रजत तब विवादों में आए, जब उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो हाईवे पर 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहे थे। वीडियो में रजत ने एक बाइक सवार को टक्कर मारी और अपनी बगल में बैठी महिला की चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया। उन्होंने इस पर हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, रोज का यही काम है मेरा मैडम। इस घटना के बाद रजत पर लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप लगे।
इन तमाम विवादों के बीच अब रजत दलाल ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा बन चुके है, अब देखा यह होगा कि आगे-आगे उनको लेकर क्या-क्या विवाद खड़े होते है.
ये भी पढ़ें: भूल भुलैया 3 ने रिलीज से पहले किया 135 करोड़ का कलेक्शन, नेटफ्लिक्स ने खरीदे राइट्स
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…