Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 18 : इस वाइल्ड का कंटेस्टेंट की होगी घर वापसी, सामने आया नाम

Bigg Boss 18 : इस वाइल्ड का कंटेस्टेंट की होगी घर वापसी, सामने आया नाम

बिग बॉस 18 में इस हफ्ते एक नहीं बल्कि दो-दो इविक्शन होने वाले हैं. मिड इविक्शन वाइल्डकार्ड एंट्री के बीच होगा. यानी अदिति, यामिनी और ईडन को बुलाया जाएगा. कहा तो ये भी जा रहा है कि मिड इविक्शन में अदिति मिस्त्री का पत्ता कट जाएगा.

Advertisement
Mid Week Eviction, Wild card Entries
  • November 29, 2024 11:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते एक नहीं, बल्कि दो-दो इविक्शन होने वाले हैं, जो दर्शकों के लिए एक बड़े ट्विस्ट के रूप में सामने आ रहे हैं। बिग बॉस ने पहले ही ऐलान किया था कि इस हफ्ते एक पुराने सदस्य और एक नई वाइल्डकार्ड एंट्री में से किसी को बेघर किया जाएगा। हालांकि, अब यह सामने आया है कि यह इविक्शन वीकेंड के वार के बजाय मिड-इविक्शन के रूप में होगा।

मिड-इविक्शन का ट्विस्ट

बताया जा रहा है कि बिग बॉस का यह मिड-इविक्शन कंटेस्टेंट्स के लिए एक बड़ा झटका साबित होने वाला है। खबरों के अनुसार, बिग बॉस इस अनाउंसमेंट को रात के समय करेंगे, जिससे घरवाले चौंक जाएंगे। इस मिड-इविक्शन में वाइल्डकार्ड एंट्री के हिस्से के रूप में अदिति मिस्त्री, यामिनी और ईडन को भी बुलाया जाएगा। हालांकि सूत्रों के अनुसार, मिड-इविक्शन में अदिति मिस्त्री का नाम बेघर होने वालों में हो सकता है, लेकिन यह अभी तक आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है।

नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स

इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में करणवीर मेहरा, विवियन डीसेा, अविनाश मिश्रा, सारा अरफीन खान, श्रुतिका अर्जुन, तेजिंदर बग्गा और कशिश कपूर का नाम शामिल है। इनमें से एक कंटेस्टेंट इस हफ्ते शो से बाहर हो सकता है।

इससे पहले बिग बॉस ने घर के नए वाइल्डकार्ड एंट्री के लिए अदिति, यामिनी और ईडन से खुद को साबित करने को कहा था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मिड-इविक्शन में किस कंटेस्टेंट का सफर खत्म होता है और कौन घर में अपनी जगह बनाने में सफल रहता है।

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान संग काम कर चुके एक्टर शरद कपूर पर लगा रेप का आरोप, FIR दर्ज

Advertisement