पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार पर बाहर कर दिया गया था. जिसके चलते सोशल मीडिया पर फैंस ने बगावत कर दी और फैंस को अनफेयर बताते हुए खूब ट्रोल किया.
नई दिल्ली: जैसे-जैसे बिग बॉस 18 अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे घर के सदस्यों के साथ-साथ फैंस को भी इसमें रोजाना ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं. पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार पर बाहर कर दिया गया था. जिसके चलते सोशल मीडिया पर फैंस ने बगावत कर दी और फैंस को अनफेयर बताते हुए खूब ट्रोल किया. एक हफ्ते के अंदर 3 लोगों के बेघर होने से घर में सिर्फ 11 कंटेस्टेंट बचे हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस हफ्ते की रैंकिंग लिस्ट में इतना बड़ा उलटफेर हुआ है, जिसका अंदाजा शायद आपको भी नहीं होगा.
बिग बॉस 18 में दिग्विजय सिंह राठी, एडेन रोज़ और यामिनी मल्होत्रा के एलिमिनेशन के बाद जिस कंटेस्टेंट पर जनता ने सबसे ज्यादा प्यार बरसाया है और उन्हें नंबर वन पर रखा है, वो करणवीर मेहरा हैं. जाहिर है करण पिछले कई हफ्तों से लगातार नंबर वन रैंकिंग हासिल कर रहे हैं. इसे देखकर तो यही लग रहा है कि आने वाले समय में भी बाकी घर वालों के लिए करणवीर को उखाड़ फेंकना इतना आसान नहीं रहने वाला है.
रैंकिंग लिस्ट में करणवीर मेहरा के बाद विवियन डीसेना दूसरे स्थान पर हैं. विवियन का खेल पिछले कुछ हफ्तों से अलग ट्रैक पर चल रहा है. ऐसे में उनके लिए फिनाले की ट्रॉफी जीतना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. लिस्ट में तीसरे नंबर पर चौंकाने वाला नाम चाहत पांडे का है. चाहत की लोकप्रियता में तेजी से बदलाव आया है, उन्होंने टॉप 5 दावेदारों अविनाश मिश्रा और रजत दलाल को पीछे छोड़ दिया है.
अन्य प्रतियोगियों की बात करें तो लिस्ट में चुम दरंग चौथे नंबर पर, रजत दलाल पांचवें नंबर पर, श्रुतिका अर्जुन छठे नंबर पर, कशिश कपूर सातवें नंबर पर, ईशा सिंह आठवें नंबर पर, अविनाश मिश्रा नौवें नंबर पर, शिल्पा शिरोडकर दसवें नंबर पर हैं और ग्यारहवें नंबर पर सारा अरफीन खान हैं. लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम अविनाश मिश्रा का है, जो नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं. अविनाश मिश्रा ईशा सिंह से भी नीचे है, जिनका गेम फैंस के मुताबिक ईशा से भी ज्यादा दमदार है. कुल मिलाकर लिस्ट में बड़ा बदलाव हुआ है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले हफ्ते में जनता किस कंटेस्टेंट को टॉप रैंकिंग तक पहुंचाएगी.
Also read…