नई दिल्ली: रियेलिटी शो बिग बॉस 18 में हर गुजरते दिन के साथ ड्रामा बढ़ता जा रहा है। कंटेस्टेंट्स के बीच बढ़ती अनबन अब गंभीर रूप ले चुकी है। मंगलवार के एपिसोड में जहां दिग्विजय राठी अपने तीन दोस्तों – करण वीर मेहरा, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर के समर्थन के बावजूद बाकी घरवालों द्वारा रजत दलाल को टाइम गॉड बनाए जाने से नाराज नजर आए. वहीं अपकमिंग एपिसोड में उनकी नाराजगी एक बड़ी लड़ाई में तब्दील होती दिखेगी।
प्रोमो वीडियो के मुताबिक, दिग्विजय और रजत के बीच बहस हाथापाई तक पहुंच जाती है। इसमें विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा भी शामिल हो जाते हैं। प्रोमो में चारों कंटेस्टेंट एक-दूसरे पर चिल्लाते और आक्रामक होते दिखाई दे रहे हैं, जबकि बाकी घरवाले उन्हें शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं। इस प्रोमो के जारी होते ही सोशल मीडिया पर दर्शक जमकर प्रतिक्रिया दे रहे है.
कई यूजर्स दिग्विजय के पक्ष में बोलते हुए विवियन और रजत पर पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं। वहीं कुछ ने इस झगड़े को शो का नया ट्विस्ट करार दिया है। एक यूजर ने लिखा कि दिग्विजय को मजबूती से खड़ा रहना चाहिए,” तो दूसरे ने कहा, “चुगली गैंग को शो से बाहर फेंका जाना चाहिए।”
बिग बॉस के घर में हाथापाई करना शो के नियमों के खिलाफ है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस विवाद के कारण मिडवीक एविक्शन हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, रजत और अविनाश में से किसी एक को घर से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। फैंस अब यह जानने को बेताब हैं कि इस लड़ाई का अंजाम क्या होगा और बिग बॉस इस मामले में क्या सख्त कदम उठाएंगे।
ये भी पढ़ें: शादी के बंधन में बंधे नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला, सामने आई तस्वीर
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…