बिग बॉस 18 अपने फिनाले के करीब पहुंच चुका है, जहां हर कंटेस्टेंट ट्रॉफी जीतने की होड़ में जुटा हुआ है। इसी बीच, घर से एक और कंटेस्टेंट का सफर समाप्त हो गया है। इस हफ्ते हुए एलिमिनेशन में तजिंदर सिंह बग्गा को घर से बाहर कर दिया गया। बग्गा ने न तो टास्क में रुचि दिखाई और न ही गेम को लेकर कोई खास कोशिश की।
मुंबई: बिग बॉस 18 अपने फिनाले के करीब पहुंच चुका है, जहां हर कंटेस्टेंट ट्रॉफी जीतने की होड़ में जुटा हुआ है। इसी बीच, घर से एक और कंटेस्टेंट का सफर समाप्त हो गया है। इस हफ्ते हुए एलिमिनेशन में तजिंदर सिंह बग्गा को घर से बाहर कर दिया गया। पिछले दो हफ्तों से कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ था, लेकिन इस बार बग्गा को घर छोड़ना पड़ा। वहीं आइए जानते की तजिंदर के एविक्शन के कारण रहे.
शो के शुरुआती दिनों में बग्गा गेम में रुचि दिखाते नजर आए, लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा, उनका योगदान कम होता गया। वह घर में गेम खेलते हुए भी कम नज़र आए. इस कारण दर्शकों और घरवालों दोनों के बीच उनकी उपस्थिति कमजोर पड़ गई।
घर में तजिंदर बग्गा का कोई मजबूत कनेक्शन नहीं बन पाया। केवल श्रुतिका अर्जुन के साथ उनकी थोड़ी दोस्ती दिखी, लेकिन बाकी घरवालों के साथ उनका संबंध कमजोर रहा। इससे उनके घर में रहने का प्रभाव कम हो गया।
बग्गा ने न तो टास्क में रुचि दिखाई और न ही गेम को लेकर कोई खास कोशिश की। वह अक्सर शो के महत्वपूर्ण क्षणों में अनुपस्थित नजर आए। “टाइम गॉड” जैसे टास्क में भी उनकी भागीदारी ना के बराबर थी, जिससे दर्शकों को निराशा हुई।
बग्गा ने घर में किसी और से दुश्मनी नहीं की, लेकिन उन्होंने करणवीर मेहरा को लगातार टारगेट किया। उनका हर स्टैंड और विरोध केवल करणवीर तक को लेकर ही दिखाई दिया। यह एकतरफा गेमप्लान दर्शकों को दिल नहीं जीत सका।
बग्गा खुद भी घर से बाहर जाना चाहते थे। उनकी इस सोच ने दर्शकों का समर्थन खो दिया। उन्हें सबसे कम वोट मिले और घरवालों से भी खास समर्थन नहीं मिला। हालांकि अब तजिंदर बग्गा के एलिमिनेशन के बाद फिनाले की ओर बढ़ते बिग बॉस 18 में अब बचे कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला और दिलचस्प होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: