Inkhabar logo
Google News
जल्द ही होगा बिग बॉस 17 के सीजन का आगाज, एक बार फिर सलमान खान लगाएंगे कंटेस्टेंट्स की क्लास 

जल्द ही होगा बिग बॉस 17 के सीजन का आगाज, एक बार फिर सलमान खान लगाएंगे कंटेस्टेंट्स की क्लास 

जल्द ही होगा बिग बॉस 17 के सीजन का आगाज, एक बार फिर सलमान खान लगाएंगे कंटेस्टेंट्स की क्लास

नई दिल्ली : छोटे पर्दे का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस एक बार फिर से नए सीजन का आगाज होने जा रहा है। बता दें, बिग बॉस 17 जल्द ही शुरू होने जा रहा है। वहीं मेकर्स के द्वारा शो के ऑन एयर होने की डेट का भी खुलासा कर दिया है।

15 अक्टूबर से सभी दर्शक बिग बॉस 17 को अपने- अपने टीवी पर देख पाएंगे। बता दें शो के मेकर्स ने इस बार बिग बॉस के कॉन्सेप्ट के साथ काफी बदलावल किए हैं। इस दौरान मेकर्स शो से जुड़े प्रोमो को लगातार शेयर कर रहे हैं।

मेकर्स ने नए प्रोमो को शेयर किया

इसी बीच बिग बॉस के मेकर्स ने एक नए प्रोमो को शेयर किया है। जिसमें में सलमान खान के साथ बिग बॉस अंदर की बात करते नजर आ रहे हैं। यानी कि बिग बॉस अपने दर्शकों को हिंट दे रहे हैं कि इस बार कंटेस्टेंट्स के लिए ये शो जीतना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। इस दौरान बिग बॉस भी अपनी चाल चलते नजर आएंगे।

बिग बॉस ने दी जानकारी

बिग बॉस ने जानकारी देते हुए बताते हैं कि घर के अंदर उनके कुछ सदस्य होंगे, जिन्हें हर पैंतरे के लिए वो खुद तैयार करेंगे। जिसके बाद सलमान खान कहते है कि ये तो सरासर पक्षपात होगा। अपने इन सदस्यों को दोगे शह और बाकियों को दोगे मात,यानी गाइड और लोगे साइड।

इस बार बिग बॉस के शो में कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ बिग बॉस के खबरी बनकर भी कुछ कंटेस्टेंट्स पहुंचने वाले हैं।जो अन्य कंटेस्टेंट्स की नाक में दम करेगें।

शो में होगे कप्लस

जानकारी के लिए बता दें इस शो में कप्लस भी पहुंचने वाले हैं।इस दौरान कई जोड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं। 15अक्टूबर को शो का ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है।

जहां सलमान खान हर वर्ष की तरह एक बार कंटेस्टेंट्स को दर्शकों से मिलवाने वाले हैं। वहीं इस सीजन के लिए अब तक कई नाम सामने आ चुके है।

ALSO READ

 

 

Tags

All viewers of Bigg Boss 17 from 15th OctoberControversial show Bigg BossCouples are also going to reach this showOnce again Salman Khan will conduct class for contestantsबिग बॉस 17 जल्द ही शुरू होने जा रहा है।
विज्ञापन