Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 17: इस सप्ताह वीकेंड का वार होस्ट नहीं करेंगे सलमान खान , जानें वजह

Bigg Boss 17: इस सप्ताह वीकेंड का वार होस्ट नहीं करेंगे सलमान खान , जानें वजह

नई दिल्ली: बिग बॉस के फैंस, बिग बॉस(Bigg Boss 17) के वीकेंड का वार एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसा इसलिए ताकि वो सलमान खान को शो के सभी कंटेस्टेंट को फटकार लगाते हुए देख सकें, लेकिन इस हफ्ते हो सकता है कि वीकेंड का वार सलमान खान होस्ट ना करें। वीकेंड का […]

Advertisement
Bigg Boss 17: इस सप्ताह वीकेंड का वार होस्ट नहीं करेंगे सलमान खान , जानें वजह
  • November 29, 2023 7:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: बिग बॉस के फैंस, बिग बॉस(Bigg Boss 17) के वीकेंड का वार एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसा इसलिए ताकि वो सलमान खान को शो के सभी कंटेस्टेंट को फटकार लगाते हुए देख सकें, लेकिन इस हफ्ते हो सकता है कि वीकेंड का वार सलमान खान होस्ट ना करें।

वीकेंड का वार होस्ट नहीं करेंगे सलमान

जानकारी के मुताबिक करन जौहर इस हफ्ते बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार में होस्ट के रूप में मेगास्टार की जगह लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस हफ्ते शो में करन अपने अंदाज में कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाते नजर आएंगे। सलमान खान की गैरमौजूदगी में कुछ कुछ होता है के डायरेक्टर शो की कमान संभालते नजर आएंगे।

जानें करन जौहर किसकी लगाएंगे क्लास

गौरतलब है कि इससे पहले करन जौहर ने बिग बॉस(Bigg Boss 17) ओटीटी सीजन वन का पूरा सीजन होस्ट किया था। बता दें कि करन अपनी मेजबानी में बेहद ईमानदार थे और शो पर उनकी बेबाक राय के लिए कई लोगों ने उन्हें पसंद किया। वहीं बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 के पहले वीकेंड का वार में करन ने दिव्या अग्रवाल को उनके व्यवहार के लिए फटकार लगाई थी।

करन करेंगे कंटेस्टेंट की खिंचाई

करन अक्सर कई टीवी शो, चैट शो और अवार्ड शो को होस्ट करते नजर आए हैं। वहीं इस हफ्ते बिग बॉस में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि करण जौहर किसकी खिंचाई करेंगे।

बता दें कि इस हफ्ते का बिग बॉस 17 काफी लोगों को पसंद आया और एंटरटेनिंग रहा। अंअंकिता लोखंडे और विक्की जैन के अपने मम्मी से बात करने से लेकर पूरे सीजन के लिए नील भट्ट के नॉमिनेट होने तक, ये हफ्ता बहुत सारे मुद्दों और विवादों से भरा रहा। ओरहान ने सभी कंटेस्टेंट के साथ-साथ दर्शकों का भी मनोरंजन किया।

 

यह भी पढ़े: Israel-Hamas War Viral Video: 37 दिन बाद मलबे से जिंदा बाहर निकला मासूम, वीडियो वायरल

Advertisement