नई दिल्लीः ‘बिग बॉस 17’ का यह हफ्ता भी बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा। साथ ही बीबी हाउस में बहुत ड्रामा देखने को मिला। इस सप्ताह कुछ ऐसी घटनाएं हुईं, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। इसमें सबसे बड़ा अभिषेक कुमार का थप्पड़ कांड था। समर्थ जुरेल और ईशा मालवीय, अभिषेक को लगातार उकसा रहे थे, जिसके बाद वे खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाए और उन्होंने समर्थ को झन्नाटेदार थप्पड़ मार दिया। इस कारण से अभिषेक को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। हालांकि, इस कांड पर अब सलमान खान अपनी प्रतिक्रिया देने वाले हैं। ‘बिग बॉस 17’ का लेटेस्ट प्रोमो इंटरनेट जगत में तेजी से वायरल हो रहा है।
‘बिग बॉस 17’ में हुए थप्पड़ घटना के बाद घर की कप्तान अंकिता लोखंडे के पास थी. उन्हें ये पावर दी गई कि वे अभिषेक को घर से बहार कर सकती थीं, या फिर उन्हें शो में बने रहने दे सकती थीं। वहीं अंकिता ने अभिषेक को बाहर निकालने का निर्णय लिया। इसके बाद से ही अभिनेत्री को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। साथ ही अभिषेक को शो में वापस लाने की मांग उठ रही है। इसी को लेकर ‘वीकएंड का वार’ पर सलमान अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आएंगे।
बिग बॉस 17 के लेटेस्ट प्रोमो से पता चल रहा है कि सलमान खान, समर्थ जुरेल की जमकर क्लास लगाएंगे। प्रोमो में दिख रहा है कि सलमान खान सभी को बताते हैं कि अभिषेक कुमार दोषी हैं, लेकिन जो व्यक्ति उन्हें अपने धैर्य के स्तर के शिखर तक पहुंचाने के लिए जिम्मेदार है, वह भी उतना ही गलत है जितने अभिषेक। इसके बाद सलमान खान अभिषेक कुमार को चिढ़ाने के लिए समर्थ द्वारा अपनाए गए तरीकों का भी हवाला देते हैं, जिसमें उनके मुंह में टिशू पेपर भरना, तौलिया फेंकना और बाप का मेंटल बेटा जैसी पंक्तियों के साथ ताना मारना भी है।
बातचीत के दौरान सलमान ईशा मालवीय की ओर बढ़ते हैं और उनसे सवाल करते हैं कि क्या वह अभिषेक की जगह होतीं और समर्थ उसी तरीके से मजाक कर रहे होते तो वह क्या करतीं। बिना पलक झपकाए ईशा, सलमान खान से कहती हैं कि वह भी समर्थ को थप्पड़ मार देतीं। बता दें प्रोमो से यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि अभिषेक की शो में वापसी होगी या नहीं।
यह भी पढ़ें – http://Narendra Modi Tweet: स्वस्ति मेहुल की प्रशंसा करते दिखे PM मोदी, भजन साझा कर जमकर की तारीफ
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…
नई दिल्ली: अमेरिकन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार वॉटरक्रेस पोषक तत्वों से…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार प्रदूषण जांच में फेल हो गई है। आरोप…
ख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं और वोटरों से…
रजत ने अपनी पुरानी जिंदगी के बारे में भी कई खुलासे किए। उन्होंने कहा कि…
चुनाव आयोग ने इस कैश कांड में मुंबई के नालासोपारा में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव…