नई दिल्ली: टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 में खूब तमाशा देखने को मिला है। वहीं शो में टॉप 5 में पहुंचे कंटेस्टेंट्स मुनव्वर फारुकी की पर्सनल लाइफ को लेकर काफी बाते हुई हैं। बिग बॉस में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान के आने के बाद उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। इस दौरान उनको लेकर काफी बातें भी हुईं। हालांकि मुनव्वर को शो के बाहर काफी सपोर्ट मिल रहा है।
इसके अलावा कई सेलेब्स भी मुनव्वर को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है, जो कि पूजा भट्ट का है। बता दें कि शो में पूजा भट्ट मन्नारा चोपड़ा को सपोर्ट करने आईं हैं। वहीं शो के बाद उन्होंने मीडिया से मुनव्वर को लेकर भी बात की है।
बता दें कि मीडिया के साथ बात करते हुए पूजा भट्ट ने बताया कि वो शो में मन्नारा चोपड़ा को सपोर्ट करने आईं है। हालांकि अरुण महाशेट्टी उनके फेवरेट कंटेस्टेंट हैं। वहीं इस बीच पूजा भट्ट ने मुनव्वर की पर्सनल लाइफ शो में डिसक्स होने पर भी अपना रिएक्शन दिया।
बता दें कि पूजा भट्ट ने कहा कि हां मैं इससे सहमत हूं कि मुनव्वर की इमेज बनाई गई है, दुनिया का काम है बात करना और हमारा काम है उसे भूल जाना, इस प्लेटफॉर्म ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मैं इस घर में करीब 8 हफ्ते रही हूं, मैं एक चीज तो बहुत अच्छे से जानती हूं कि ये प्लेटफॉर्म हमें छोटा नहीं बनाता बल्कि हम अपनी हरकतों से छोटे या बड़े होते हैं। इसी लिए मुझे लगता है कि मुनव्वर को भी लाइसेंस मिलना चाहिए और उनकी पर्सनल लाइफ पहले से ही मजाक बन चुकी है। इसी लिए उसे अब राहत दे दो।
ALSO READ:-
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…