नई दिल्लीः साढ़े तीन महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फैंस को बिग बॉस सीजन 17 का विनर मिल ही गया। करोड़ों लोगों की पहली पसंद मुनव्वर फारूकी ने इस सीजन की ट्रॉफी को अपने नाम किया। इस शो में काफी कॉन्ट्रोवर्सी में रहने के बाद भी स्टैंड अप कॉमेडियन ने ‘बिग बॉस’ का ताज अपने नाम कर लिया। बता दें 28 जनवरी को न सिर्फ शो का फिनाले था बल्कि मुनव्वर फारूकी का जन्मदिन भी था और उन्हें अपने जन्मदिन पर बेहद खास तोहफा भी मिला है।
मुनव्वर फारूकी की जीत पर उनके परिवार और डोंगरी वासियों ने जमकर सेलिब्रेशन किया, जिसकी एक झलक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। मुनव्वर की जीत पर डोंगरी में दिवाली की तरह उत्साह मनाया गया। लोगों ने जमकर आतिशबाजी कर पटाखे फोड़े। बता दें जैसे ही सलमान खान ने बिग बॉस 17 के विनर के नाम का एलान किया। वैसे ही डोंगरी के लोगों ने जश्न मनाया आरंभ कर दिया था। घर से बाहर सड़कों पर आकर मुनव्वर फारूकी के फैंस ने जमकर डांस किया। हर किसी की जुबान पर बस एक ही नाम है और वो है मुनव्वर का।
मुनव्वर फारूकी को बिग बॉस की ट्रॉफी के अलावा इनाम में 50 लाख रुपये की प्राइज मनी और एक क्रेटा एसयूवी कार मिली है। इस विनर ट्रॉफी की खास बात यह है कि यह दिल, दिमाग और दम थीम पर आधारित है. शो से विनर बनकर बाहर आने के बाद मुनव्वर फारूकी ने एमसी स्टैन और कुछ दूसरे दोस्तों के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान मुनव्वर ने कहा कि, ये जन्मदिन अब तक का सबसे खास है, जिसे वह कभी नहीं भूल सकते है। आप सभी ऐसे ही मुझे प्यार दें।
लखनऊ में आयोजित 'शौर्य सम्मान कार्यक्रम' में उपमुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री ब्रिजेश पाठक ने…
Income Tax Department में 08 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं।…
लखनऊ में आयोजित 'शौर्य सम्मान कार्यक्रम' में यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने…
प्रशांत किशोर थोड़ी ही देर में जेल से रिहा होंगे। इसके बाद वह पटना के…
मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी की अध्यक्षता में आज छोटे इमामबाड़े में पाकिस्तान में शियाओं…
इसके साथ ही गृह मंत्री शाह ने नक्सलियों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा…