Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 17: एमसी स्टेन ने बिग बॉस 17 विनर का किया खुलासा, फर्रे टीम के साथ शो में की खूब मस्ती

Bigg Boss 17: एमसी स्टेन ने बिग बॉस 17 विनर का किया खुलासा, फर्रे टीम के साथ शो में की खूब मस्ती

नई दिल्लीः बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान आज बिग बॉस 17 के वीकेंड वार में कई कंटेस्टेंट्स को गाइड करते हुए नजर आएंगे। इस दौरान शो के मंच पर बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टेन भी सलमान के साथ दिखाई दिए। एमसी स्टेन शो में खूब मस्ती करते हुए दिखाई देंगे। वहीं, सलमान भी अपकमिंग एपिसोड […]

Advertisement
Bigg Boss 17: एमसी स्टेन ने बिग बॉस 17 विनर का किया खुलासा, फर्रे टीम के साथ शो में की खूब मस्ती
  • November 18, 2023 1:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान आज बिग बॉस 17 के वीकेंड वार में कई कंटेस्टेंट्स को गाइड करते हुए नजर आएंगे। इस दौरान शो के मंच पर बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टेन भी सलमान के साथ दिखाई दिए। एमसी स्टेन शो में खूब मस्ती करते हुए दिखाई देंगे। वहीं, सलमान भी अपकमिंग एपिसोड में मस्ती के मूड में दिखाई देंगे। एमसी स्टेन शो में फिल्म ‘फर्रे’ को प्रचार करने के लिए आए हैं।

बिग बॉस 17 पहुंची ‘फर्रे’ की टीम

बिग बॉस 17 का नया प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें एमसी स्टेन फिल्म ‘फर्रे’ की स्टार कास्ट के साथ बिग बॉस 17 में अपनी शिरकत दी एमसी स्टेन के साथ शो में सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री, जूही बब्बर, प्रसन्ना बिष्ट समेत कई स्टार दिखे। एमसी स्टेन इस दौरान एक परफॉरमेंस देते हुए भी दिखाई दिए।

एमसी स्टेन ने मुनव्वर को बताया विनर

एमसी स्टेन अपनी परफॉर्मेंस के बाद बिग बॉस 17 के अपने चहेते कंटेस्टेंट और दोस्त मुनव्वर फारूकी से बातचीत करते हुए नजर आए। मुनव्वर से एमसी स्टेन कहते हैं कि वह बेहद ही शानदार गेम खेल रहे हैं। खबरों के अनुसार, स्टेन इस दौरान सलमान खान के आगे ही मुनव्वर फारूकी को शो का असली विनर कह देते हैं, जिसे सुनकर मुनव्वर बेहद खुश दिखाई देते हैं। इस हफ्ते बिग बॉस 17 में पांच कंटेस्टेंट्स का नाम नॉमिनेशन में है, जिसमें अंकिता लोखंडे, अनुराग डोभाल, अभिषेक कुमार, फिरोजा खान उर्फ खानजादी और सनी आर्या उर्फ तहलका का नाम है। बिग बॉस ने अनुराग को सजा देते हुए पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट किया है। बता दें कि अनुमान लगाया जा रहा है की इस हफ्ते शो से कोई नॉमिनेट नहीं होगा।

यह भी पढ़ें – http://World cup 2023 : नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में पीएम मोदी संग दिखेंगे ऑस्‍ट्रेलिया के डिप्‍टी पीएम रिचर्ड, अडानी और…

 

Advertisement