नई दिल्लीः बिग बॉस 17 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। शो को अब टॉप 5 कंटेस्टेंट्स भी मिल चुके हैं। इसके साथ ही विनर बनने के लिए रेस अब आरंभ हो चुकी है। इस मुकाबले में शो के सबसे मजबूत खिलाड़ी मुकाबला कर रहे हैं। बिग बॉस 17 में हुए मिडनाइट एविक्शन के […]
नई दिल्लीः बिग बॉस 17 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। शो को अब टॉप 5 कंटेस्टेंट्स भी मिल चुके हैं। इसके साथ ही विनर बनने के लिए रेस अब आरंभ हो चुकी है। इस मुकाबले में शो के सबसे मजबूत खिलाड़ी मुकाबला कर रहे हैं। बिग बॉस 17 में हुए मिडनाइट एविक्शन के दौरान विक्की जैन को घर से बेघर कर दिया, क्योंकि उन्हें सबसे कम वोट्स मिले थे। वहीं, अब शो में अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, मनारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी फाइल कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल हैं।
जानकारी के लिए बता दें बिग बॉस 17 में विनर से पहले ब्रीफकेस को लेकर बात शुरू हो गई है। शो के हर सीजन में मेकर्स टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को लाखों रुपये के कैश से भरा ब्रीफकेस ऑफर करते हैं, जिससे चुनने वाले कंटेस्टेंट को विनर बनने की रेस से बहार होना होता है। बिग बॉस सीजन 17 को लेकर भी खबर है की सोशल मीडिया पर शो के फैंस न अपना अनुमान लगाना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही सबसे पहला नाम अरुण माशेट्टी का आ रहा है। अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारुकी तगड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं और विनर बनने के लिए टॉप 2 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल हैं।
बता दें अभिषेक कुमार के रनर- अप बनने की उम्मीद जताई जा रही है. और उनके बाद मनारा चोपड़ा होंगी। ऐसे में आखिर में अरुण माशेट्टी आते हैं, जो फैंस के अनुमान के मुताबिक, ब्रीफकेस लेकर फिनाले बाहर हो सकते हैं। वहीं अब ये अंदाजा कितना सही होता है, ये जानने के लिए बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले का इंतजार करना होगा। बिग बॉस 17 के ब्रीफकेस में 10 से 15 लाख के बीच की रकम हो सकती है। बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी को होगा। शाम 6 बजे से फिनाले की शाम की शुरुआत हो जाएगी।