नई दिल्ली: कलर्स टीवी पर भाईजान का मशहूर शो ‘बिग बॉस 17’ के शुरू होने में बस अब कुछ ही दिन बाकी है। फैंस का इंतज़ार खत्म होने को है. उसके पहले इसमें आने वाले सदस्यों के नाम धीरे धीरे सामने आ रहे हैं। कोई यूट्यूबर, कोई इनफ्लुएंसर तो कोई नामी एक्टर है। अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है आइए जानते है वो सदस्य कौन है…
कलर्स टीवी पर भाईजान का मशहूर शो ‘बिग बॉस 17’ के शुरू होने में बस अब कुछ ही दिन बाकी है। फैंस का इंतज़ार बस खत्म होने को है। 15 अक्तूबर की रात 9 बजे इसका टीवी और जियो सिनेमा पर ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है। इस बार का शो बेहद दिलचस्प और रोमांचक होने वाला है। इसमें दिल, दिमाग और दम का कलेवर देखने को मिलेगा। साथ ही सिंगल वर्सेज कपल थीम पर ये सीजन आधारित होगा। जहां सिंगल को स्ट्रगल करना पड़ेगा अपनी हर जरूरतों के लिए। वहीं कपल्स को सब लग्जरी आइटम्स मिलेंगे। खैर, उसके पहले इस शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं। एक और खास नाम की जानकारी हुई है। आइए बताते हैं।
‘बिग बॉस सीजन 17’ में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ देखने को मिलेंगी। इनके अलावा प्रिया मलिक, यूट्यूबर अरमान मलिक, नील भट्ट अपनी पत्नी ऐश्वर्या शर्मा के साथ आएंगे। ईशा मालविया और अभिषेक, कंवर ढिल्लों भी इस रियलिटी शो का हिस्सा बनेंगे। वहीं एडल्ट कंटेंट क्रिएटर शिल्पा सेठी भी नजर आएंगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार बिग बॉस 17 की लिस्ट में अब एक और नाम शामिल होने जा रहा है। जी हां, ‘कहानी घर घर की’ एक्ट्रेस रिंकू धवन से शो के लिए संपर्क किया गया था। उनके और शो के मेकर्स के बीच बातचीत चल रही थी। अब खबर है कि सबकुछ फाइनलाइज हो चुका है। एक्ट्रेस ने इस शो में बतौर कंटेस्टेंट आने के लिए तैयार है। वह जल्द ही इसमें सीजन 17 में दिखाई देंगी। हालांकि अभी रिंकू धवन की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
बता दें कि अभिनेत्री रिंकू धवन पॉपुलर टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। अभिनेत्री ने कई हिट शोज में नेगेटिव किरदार निभाकर खूब वाहवाही बटोरी है। रिंकू ने अभिनेता किर करमाकर से शादी की थी। लेकिन शादी के 15 साल बाद दोनों के तलाक लेने की खबरें सामने आने लगी और इन्हीं सब के चलते वर्ष 2017 में दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया था। दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम ईशान है। जिसकी उम्र 21 साल है। वह पढ़ाई कर रहा है। एक्ट्रेस इन दिनों स्टार प्लस के सीरियल ‘तितली’ में नज़र आ रही हैं।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…