Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के दिवाली एपिसोड में फूटा भाईजान का गुस्सा, कटरीना ने कराया शांत

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के दिवाली एपिसोड में फूटा भाईजान का गुस्सा, कटरीना ने कराया शांत

नई दिल्लीः ‘बिग बॉस’ के सीजन 17 में हर रोज नया बवाल देखने को मिल रहा है। सेलेब्स एक-दूसरे से लड़ने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं और वीकएंड का वार में सलमान खान सबकी क्लास लगाते दिखते हैं। लेकिन इस बार ‘वीकएंड का वार’ में सलमान खान के साथ अभिनेत्री और उनकी को-स्टार […]

Advertisement
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के दिवाली एपिसोड में फूटा भाईजान का गुस्सा, कटरीना ने कराया शांत
  • November 13, 2023 8:38 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः ‘बिग बॉस’ के सीजन 17 में हर रोज नया बवाल देखने को मिल रहा है। सेलेब्स एक-दूसरे से लड़ने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं और वीकएंड का वार में सलमान खान सबकी क्लास लगाते दिखते हैं। लेकिन इस बार ‘वीकएंड का वार’ में सलमान खान के साथ अभिनेत्री और उनकी को-स्टार कटरीना कैफ धमाल मचाती हुई दिखाई दी। कटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ के प्रचार में व्यस्त हैं। इस दौरान कटरीना, सलमान खान का गुस्सा शांत करती भी नजर आईं, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

खानजादी की लगी क्लास

इस बार ‘वीकएंड का वार’ एपिसोड सबके लिए खास रहा। जहां एक तरफ ‘बिग बॉस 17’ के सेट पर कटरीना कैफ शामिल हुई, वहीं दूसरी ओर यह दिवाली स्पेशल एपिसोड होने वाला है। इस एपिसोड में बीबी हाउस के कंटेस्टेंट पटाखे जलाते नजर आएंगे। कलर्स टीवी द्वारा हाल ही में जारी किए गए प्रोमो में, सलमान खान को दिवाली स्पेशल वीकेंड का वार के लिए बेज रंग का कुर्ता पहने देखा गया। क्लिप में सलमान खान खानजादी पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। इस पल में भाईजान को ‘टाइगर 3’ की उनकी को-स्टार कटरीना कैफ संभालती हैं।

कटरीना ने कराया भाईजान का गुस्सा शांत

सलमान को बोलते हुए देखा जा सकता है कि, ‘आपको सिर्फ झगड़ा करना है क्या इस घर में’ जैसे ही खानजादी सलमान को समझाने की कोशिश करती है, सलमान अपना आपा खो देते हैं और कहते हैं, ‘कटरीना आई हुई है दिवाली के लिए और घर में ये सब चल रहा है।’ कटरीना सलमान के साइड में खड़ी दिखाई दे रही हैं। वह कहते हैं कि ‘यार तू मुझे माफ कर दे खानजादी। आपको कुछ बात समझ में आ रही है क्या जो मैं कह रहा हूं आपसे? लाइन और लिमिट ना क्रॉस करें इस हॉउस में कोई।’ इसके बाद परेशान कटरीना सलमान का हाथ पकड़कर उन्हें पीछे खींचती दिखाई दे रही हैं।

यह भी पढ़ें – http://ShahRukh Khan: किंग खान ने फैंस के साथ नोट साझा कर दी दिवाली की बधाई, बोले- करेंगे जमकर डांस

Advertisement