नई दिल्लीः छोटे पर्दे की पसंदीदा बहुओं में से एक अर्चना यानी अंकिता लोखंडे इन दिनों टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 17’ के घर में धमाल मचा रही हैं। यूं तो सलमान खान के शो में अंकिता अपने पति विक्की जैन के साथ पहुंची हैं, लेकिन अभिनेत्री समय-समय पर ‘बिग बॉस 17’ में […]
नई दिल्लीः छोटे पर्दे की पसंदीदा बहुओं में से एक अर्चना यानी अंकिता लोखंडे इन दिनों टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 17’ के घर में धमाल मचा रही हैं। यूं तो सलमान खान के शो में अंकिता अपने पति विक्की जैन के साथ पहुंची हैं, लेकिन अभिनेत्री समय-समय पर ‘बिग बॉस 17’ में अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत को याद करती नजर आती हैं।
अभिषेक कुमार ने अंकिता से पूछा कि वह भविष्य में बॉलीवुड में कैसे एंट्री कर सकते हैं। इस पर एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपना रास्ता ढूंढ लेंगे। अभिनेत्री इसके बाद यादों में चली गईं और बताया कि कैसे सुशांत की भी बॉलीवुड में जाने की प्लानिंग थी और उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘काई पो चे’ पाने के लिए कितनी मेहनत और लगन से हासिल की थी। वह बोलीं, एक वक्त था जब किसी को यह करना ही था, और मुझे सुशांत पर भरोसा था कि वह ऐसा करेगा। मैं हमेशा से यह जानती थी। कई लोग उसका मजाक उड़ाते थे, लेकिन मैं हमेशा उससे कहती थी कि नहीं, बेबी, तुम यह कर लोगे।
अभिनेत्री ने आगे कहा की मुझे हमेशा लगता था कि वह ऐसा कर सकता है। हम एक-दूसरे के साथ इतनी मजबूती से खड़े थे। इसलिए जब काई पो चे के दौरान चीजें हुईं, तो वह बहुत अलग एहसास था। मैं बहुत रोई थी। वह बहुत प्रतिभाशाली और बहुत मेहनती था। मैंने उसे देखा है। जब एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी बनने में दो साल की देरी हुई, तो वह हर दिन क्रिकेट खेलता ही था। चाहे वह कितनी भी पार्टियों में शामिल हों, मैं सो जाती थी, लेकिन वह क्रिकेट खेलने जरूर जाता था।
इसके बाद अभिषेक ने सवाल किया की क्या अंकित और सुशांत तब भी डेटिंग कर रहे थे जब ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ रिलीज हुई थी। इसका जवाब देते हुए अंकिता ने कहा हां हम उस वक्त साथ थे। वह बोलीं, ‘मैं भी रांची गई थी। हम एमएस धोनी के घर गए। हमने अच्छा वक्त गुजारा। चीजें अच्छे के लिए होती हैं और वह खुश थे। मुझे हमेशा उन पर गर्व था।’ इतना ही नहीं अभिनेत्री ने बताया कि सुशांत के निधन के बाद उनकी डायरी उनके पास थी और उन्होंने जो भी लिखा, उसे पूरा किया था। अंकिता को आखिर में कहते सुना गया कि, ‘उसने मेरे साथ कभी गलत व्यवहार नहीं किया। उस एक महीने में हमारे बीच झगड़ा हुआ और इस कारण हमें अलग होना पड़ा।
यह भी पढ़ें – http://Delhi : ईडब्ल्यूएस दाखिले के लिए दिल्ली सरकार को हाई कोर्ट का निर्देश, आय सीमा पांच लाख करने को कहा