Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 17: ईशा मालवीय के बॉयफ्रेंड समर्थ का अभिषेक पर कटाक्ष, बोले – उसको लड़कियों से बात करने नहीं आती

Bigg Boss 17: ईशा मालवीय के बॉयफ्रेंड समर्थ का अभिषेक पर कटाक्ष, बोले – उसको लड़कियों से बात करने नहीं आती

नई दिल्लीः रियलिटी शो बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड से भी कई कलाकारों को प्रवेश मिलता है। अगर इनके आने से घर में हलचल मचे, तो दर्शकों की रूचि बढ़ जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ जब अभिनेता समर्थ जुरेल ने बतौर वाइल्ड कार्ड घर में एंट्री ली। समर्थ घर की प्रतिभागी ईशा मालवीय के […]

Advertisement
Bigg Boss 17: ईशा मालवीय के बॉयफ्रेंड समर्थ का अभिषेक पर कटाक्ष, बोले – उसको लड़कियों से बात करने नहीं आती
  • October 29, 2023 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः रियलिटी शो बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड से भी कई कलाकारों को प्रवेश मिलता है। अगर इनके आने से घर में हलचल मचे, तो दर्शकों की रूचि बढ़ जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ जब अभिनेता समर्थ जुरेल ने बतौर वाइल्ड कार्ड घर में एंट्री ली। समर्थ घर की प्रतिभागी ईशा मालवीय के ब्वायफ्रेंड हैं। उन्हें देखते ही ईशा के चेहरे का रंग उड़ गया। घर में पहले से ही ईशा के पूर्व प्रेमी अभिषेक कुमार भी मौजूद हैं।

समर्थ ने ईशा का खेल बताया कमजोर

समर्थ ने कहा कि मैं ईशा की वजह से इस शो में नहीं जा रहा हूं। उसका का खेल पहले से ही कमजोर है। वह अकेले आगे आकर नहीं खेल रही हैं। उल्टा ईशा मेरे लिए रुकावट बन जाएंगी। ईशा के प्रति अभिषेक के बर्ताव पर समर्थ कहते हैं कि जो अभी तक लोगों ने शो में देखा है वह केवल 20 प्रतिशत है। समर्थ ने अभिषेक पर कटाक्ष करते हुए कहा अभिषेक को लड़कियों से बात करने नहीं आती है। ऐसे व्यक्ति को तो मैं जाहिल ही कह सकता हूं। उन्होंने अपनी बॉडी जरूर बना ली है, लेकिन इससे वह अच्छे पुरुष नहीं बन जाते हैं। इज्जत कैसे कमाई जाती है, यह उन्हें सीखना चाहिए।

समर्थ का खेलना परिस्थिति पर निर्भर करता है

अब समर्थ के आगे अगर अभिषेक ईशा से चिल्लाकर बर्ताव करेंगे, तो वह कैसे संभालेंगे? इस पर समर्थ ने कहा कि मेरे सामने वह ऐसा करके दिखाएं, फिर उसे मैं अपने तरीके से संभालूंगा। क्या शो शुरू होने के बाद अब वाइल्ड कॉर्ड पर जाना उनके लिए फायदेमंद होगा? इस पर समर्थ ने कहा कि हां, थोड़ा बहुत फायदेमंद तो होगा। लेकिन सच कहूं, तो घर में किसी ने अब तक कुछ ऐसा किया नहीं है, जिसके लिए मुझे कोई रणनीति बनाकर जाना पड़े। मैं कैसे खेलूंगा, वह परिस्थिति पर निर्भर करेगा।

यह भी पढ़ें –https://newsx-abaaasaffhgjfyee.a01.azurefd.net/itvnetworkdata/inkhabar/entertainment/matthew-perry-death-friends-star-matthew-perry-said-goodbye-to-the-world-at-the-age-of-54

Advertisement