Advertisement

Bigg Boss 16: शालीन की हरकत से परेशान होकर सलमान खान ने कहा- मुझे मजबूर..

मुंबई: ‘बिग बॉस 16’ ने आते ही दर्शकों का मनोरंजन करना शुरू कर दिया है। शो को शुरू हुए एक हफ्ते हो चुके हैं। टीवी एक्टर्स, रैपर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सहित 16 कंटेस्टेंट इस शो का हिस्सा बने हैं। इस सीजन में वीकेंड का वार एपिसोड शुक्रवार और शनिवार को टेलीकास्ट होगा। जहां शुक्रवार […]

Advertisement
Bigg Boss 16: शालीन की हरकत से परेशान होकर सलमान खान ने कहा- मुझे मजबूर..
  • October 15, 2022 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: ‘बिग बॉस 16’ ने आते ही दर्शकों का मनोरंजन करना शुरू कर दिया है। शो को शुरू हुए एक हफ्ते हो चुके हैं। टीवी एक्टर्स, रैपर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सहित 16 कंटेस्टेंट इस शो का हिस्सा बने हैं। इस सीजन में वीकेंड का वार एपिसोड शुक्रवार और शनिवार को टेलीकास्ट होगा। जहां शुक्रवार को सलमान खान काफी अच्छे मूड में नजर आए वहीं आज यानी शनिवार को सलमान खान कंटेस्टेंट की क्लास लगाते नजर आएंगे।

शालीन पर भड़के सलमान खान

शो बिग बॉस 16 के अगले एपिसोड यानी शनिवार का वार का प्रोमो रिलीज किया जा चुका है। इस प्रोमो वीडियो में शो के होस्ट सलमान खान शालीन पर गुस्सा करते हुए नजर आए। प्रोमो में सलमान शालीन भट्ट की गलतियों का जिक्र करते हैं और उन्हें फटकार लगाते हैं। सलमान कहते हैं -‘शालीन आप खुद को बहुत डेढ़ शाणा समझते हो। मुझे लगता है कि, ये बहुत शर्मनाक बात हैं ,मैं आपसे पूछता हूं कि आप कितने पढ़े लिखे हैं। आपके दिल में किसी की कोई इज्जत है? यहां पर आप वीआईपी के तौर पर नहीं आए हो’। जब शालीन बोलने की कोशिश करते हैं तो सलमान ने गुस्से में कहा, ‘ मुझे शर्ट उतारने पर मजबूर मत करो।’

क्यों भड़के सलमान

दरअसल, शो के कंटेस्टेंट शालीन की तबियत बिगड़ने पर घर के अंदर एक डॉक्टर आये थे। इस दौरान शालीन ने उनके साथ बदतमीजी की थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनके नाराजगी भी जाहिर की। इसी बात को लेकर सलमान उनकी क्लास लगाते हुए भी दिखे।

शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट

सोशल मीडिया पर ये पांच नाम खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शो के 5 पॉपुलर कंटेस्टेंट कौन है। टॉप 5 पॉपुलर कंटेस्टेंट की लिस्ट 1 से 11 अक्टूबर तक दिखाए गए एपिसोड के आधार पर बताई गई है। इसमें पहले स्थान यानि नंबर-1 पर हैं अब्दु रोजिक, दूसरे नंबर पर प्रियंका चौधरी, तीसरे नंबर पर शिव, चौथे नंबर पर एमसी स्टैन और पांचवें नंबर पर हैं सुम्बुल।

 

Chhattisgarh ED Raid: फिर IAS के घर से मिला 2 करोड़ 4 किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख कैश

Bomb Threat: मॉस्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, आनन-फानन में लैंड करवाया गया विमान

Advertisement