Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss: सुम्बुल के पिता ने शालीन को लगाई फटकार, कहा- ‘तुमने यूज किया है’

Bigg Boss: सुम्बुल के पिता ने शालीन को लगाई फटकार, कहा- ‘तुमने यूज किया है’

मुंबई: ‘बिग बॉस 16’ ने आते ही दर्शकों का मनोरंजन करना शुरू कर दिया है। शो को शुरू हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया। टीवी एक्टर्स, रैपर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सहित 16 कंटेस्टेंट इस शो का हिस्सा बने हैं। इस सीजन में वीकेंड का वार एपिसोड शुक्रवार और शनिवार को टेलीकास्ट होगा। जहां […]

Advertisement
  • October 14, 2022 10:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: ‘बिग बॉस 16’ ने आते ही दर्शकों का मनोरंजन करना शुरू कर दिया है। शो को शुरू हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया। टीवी एक्टर्स, रैपर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सहित 16 कंटेस्टेंट इस शो का हिस्सा बने हैं। इस सीजन में वीकेंड का वार एपिसोड शुक्रवार और शनिवार को टेलीकास्ट होगा। जहां दर्शक सभी के गेम पर नजरें टिकाए बैठे हैं।

अब आज शुक्रवार शो को दूसरा वीकेंड का वार है। सलमान खान इस हफ्ते भी घर के अंदर जाने वाले हैं। वह कई कंटेस्टेंट की क्लास भी लगाएंगे तो कुछ को तारीफें होंगी। शो को दो हफ्ते हो गए हैं। शो में अब तक देखा जा रहा है कि शालीन जब सुम्बुल को भाव नहीं देते तो सुम्बुल को उदास हो जाती है। वह खुद को कंट्रोल नहीं कर पातीं है। बेटी की ऐसी हालत देखकर अब सुम्बुल के पिता शो में अपनी बेटी की हिम्मत बढ़ाने आ गए हैं। वहीं अब पिता और बेटी को सही रास्ता दिखाएंगे। इतना ही नहीं वह शालीन पर गुस्सा भी होंगे।

शालीन पर निकाला गुस्सा

दरअसल, शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमे दिखाया गया है कि वीकेंड का वार में सलमान खान, सुम्बुल के पिता को बुलाते हैं। सुम्बुल के पिता अपनी बेटी से कहेंगे कि सुम्बुल जितनी तुम सच्ची और ईमानदार हो उससे मैं डर गया हूं। देख लो बेटा दुनिया कैसी है। फिर वह शालीन से कहते हैं कि सुम्बुल बहुत अच्छी दिल की थी जब वह तुमसे मिली थी। लेकिन तुमने उसका क्या हाल बना दिया।मुझे उम्मीद नहीं थी कि तुम सुम्बुल के साथ इस तरह की हरकत करोगे।

सुम्बुल को भी समझाया

पिता जी फिर से वापस सुम्बुल से बात करते हुए कहते हैं कि देख रही हो किस तरह तुम्हारा इस्तेमाल किया जा रहा है। जो चीजें हो रही हैं बहुत परेशान कर रही हैं मुझे। पिता की बातें सुनकर सुम्बुल भावुक हो जाती है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब इस वीडियो को देख फैंस के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

 

Chhattisgarh ED Raid: फिर IAS के घर से मिला 2 करोड़ 4 किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख कैश

Bomb Threat: मॉस्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, आनन-फानन में लैंड करवाया गया विमान

Advertisement