मुंबई: ‘बिग बॉस 16 ‘ के विनर का ऐलान जल्द ही होगा लेकिन टॉप 5 में से सबसे पहले टॉप 3 का चुनाव होता है और अब वो सामने आ गया है। सबसे पहले शालीन भनोट इस लिस्ट से बाहर हुए और फिर बिग बॉस की टॉप कंटेस्टेंट अर्चना गौतम भी शो से आउट हो गई हैं।जी हां, सबसे पंगे लेने में माहिर अर्चना गौतम भी टॉप-3 का हिस्सा नहीं है।
हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें अनुसार शालीन भनोट के बाद अब अर्चना गौतम का सफर खत्म हो गया है। अर्चना को इस सीजन में चौथी पोजीशन मिली जिसके बाद उन्हे घर से बेघर होना पड़ा। शो में सन्नी देओल ने भी शिरकत की। और उन्होंने एक हैंडपंप टास्क दिया, जिसके दौरान उन्होंने अर्चना गौतम के लिए लिखा – वो अनसेफ हैं। इस टास्क के बाद ‘बिग बॉस से अर्चना गौतम का सफर खत्म हो गया। अर्चना गौतम और शालीन के बाद अब टॉप 3 में प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे और एम सी स्टेन का नाम है।
एक वक्त पर सलमान खान के शो ‘बिग बॉस सीजन 16’ की प्राइज मनी 50 लाख रुपये थी हालांकि बाद मे इसे घटाकर 21 लाख 80 हजार रुपये कर दिया था। ऐसे में इस सीजन को जीतने वाले विनर की झोली में कितना पैसा आएगा। इसके साथ ही ‘बिग बॉस 16’ का ग्रैंड फिनाले जीतने वाले विनर को आईकॉन ट्रॉफी मिलेगी, जिस पर गोल्ड का यूनीकॉर्न शामिल बना होगा। इसके अलावा विनर को ग्रैंड आई10 निओस कार भी गिफ्ट के तौर पर मिलेगी। अब देखते हैं ये इनाम किस कंटेस्टेंट के नाम होता है।
टॉप-3 कंटेस्टेंट
शो बिग बॉस का विनर कौन होगा ? ये जानने के लिए फैंस उत्सुक हैं। ज्यादातर लोगों को लगता है कि शिव या प्रियंका में से ही कोई एक विनर होगा। आपको बता दें, शालीन और अर्चना घर से बेघर हो गए हैं। वहीं निमृत घर की पहली कैप्टन थीं और आखिरी भी। उन्हें लेकर बिग बॉस पर ये आरोप लगते थे कि वो हमेशा उनका फेवर करते हैं। निमृत के जाने के बाद घर में टॉप-5 कंटेस्टेंट बचे थे। प्रियंका चाहर, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, अर्चना गौतम और शालीन भनोट ये शो के टॉप-5 कंटेस्टेंट थे। वहीं अब शो को अपने टॉप-3 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं। दिन-प्रतिदिन शो और भी ज्यादा दिलचस्प हो गया है। अब इन टॉप-3 में से किसके हाथ लगेगी बिग बॉस-16 की ट्रॉफी ये देखना काफी मजेदार होने वाला है।
नई दिल्ली: बेंगलुरु के राजाजीनगर में राजकुमार रोड पर स्थित My EV इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम…
आजकल लोगों के ऊपर फेमस होने का भूत इस कदर सवार है कि वह कुछ…
गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली खुद पीएम मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट आए हुए…
नई दिल्ली: अब वाट्सएप के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा एपीके फाइल भेजकर निजी सुरक्षा…
असम की हिमंत बिस्वा सरकार ने राज्य में नामकरण करना शुरू कर दिया है। मंगलवार…
नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दूसरे चरण का मतदान आज यानी 20…