मुंबई: देश के सबसे चर्चित शो बिग बॉस-16 जल्द ही खत्म हो जाएगा। शो के विनर का ऐलान कुछ ही दिनों में होने वाला है। शो को अपने टॉप-5 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं। बिग बॉस से सुंबुल और निमृत बाहर हो चुके हैं। शो का फिनाले जल्द होने वाला है, जिसे होस्ट सलमान खान करने वाले हैं। अब तक के अपने सफर में बिग बॉस के कंटेस्टेंट ने क्या-क्या किया, इसकी झलक बिग बॉस ने दर्शकों को दिखाई। जिसके बाद कंटेस्टेंट काफी भावुक होते हुए नजर आए।
बिग बॉस प्रियंका की तारीफ़ करते हुए नजर आए। साथ ही उन्होंने प्रियंका को लीडर बताते हुए उनका हौसला बढ़ाया। प्रोमो में बिग बॉस कह रहे हैं कि भले ही प्रियंका की आवाज घरवालों को पसंद नहीं आई, लेकिन लोगों के दिलों तक उनकी आवाज जरूर पहुंची है।
बिग बॉस ने शालीन भनोट को उनकी जर्नी दिखाई तो वह भावुक हो गए। फिनाले तक पहुंचने के लिए बिग बॉस ने उनकी सराहना की। वहीं एमसी स्टेन को बिग बॉस कहते हैं कि वह सिर्फ पी-टाउन के ही नहीं, बल्कि पूरे देश के स्टार हैं
बिग बॉस ने शिव को बताया कि ये सीजन ऐतिहासिक है और वह इसके उदाहरण है। वो शो के दो एडिशन्स के फाइनलिस्ट के रूप उभरने वाले इकलौते कंटेस्टेंट हैं। उन्हें टास्क में कोई हरा नहीं सकता था। फिर शिव दर्शकों का नमन करते हैं। वहीं बिग बॉस ने अर्चना की तारीफ़ करते हुए कहा कि वो इस सीजन की सबसे बड़ी एंटरटेनर है। साथ ही अर्चना को घर की किचन क्वीन का टैग भी दिया।
शो बिग बॉस का विनर कौन होगा ? ये जानने के लिए फैंस उत्सुक हैं। ज्यादातर लोगों को लगता है कि शिव या प्रियंका में से ही कोई एक विनर होगा। इसके साथ ही शालीन या अर्चना में से कोई पैसे वाला ब्रीफकेस लेकर घर से बेघर हो जाएगा। वहीं निमृत घर की पहली कैप्टन थीं और आखिरी भी। उन्हें लेकर बिग बॉस पर ये आरोप लगते थे कि वो हमेशा उनका फेवर करते हैं। निमृत के जाने के बाद घर में टॉप-5 कंटेस्टेंट बचेंगे जो होंगे- प्रियंका चाहर, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, अर्चना गौतम और शालीन भनोट। दिन-प्रतिदिन शो और भी ज्यादा दिलचस्प हो गया है। अब इन टॉप-5 में से किसके हाथ लगेगी बिग बॉस-16 की ट्रॉफी ये देखना काफी मजेदार होने वाला है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…