मुंबई: Bigg Boss 16 New promo 6October: बिग बॉस 16 दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। शो में खूब लड़ाई झगड़े भी हो रहे हैं, वहीं प्यार के चर्चे भी हो रहे हैं। एक तरफ घरवालों की उलझने और दूसरी बिग बॉस हाउस में सेलेब्स की गेस्ट एंट्री का कंटेंट लोगों का खूब मनोरंजन कर रहा है। अब कलर्स की ओर से जारी नए प्रोमो में सुंबुल का इमोशनल ड्रामा नजर आ रहा है। आने वाले एपिसोड में सुंबुल घर के सदस्यों पर इल्जाम लगाते हुए रोती है।
प्रोमो में दिखाया गया है सुंबुल साजिद खान, अब्दू और गोरी नगौरी के सामने रोती हुई नजर आ रही हैं। उनका कहना है कि सब घरवाले उन्हें नासमझ, बच्ची समझते हैं। वह कहती हैं, किसी को तो समझ आए मैं छोटी नहीं हूं, सबको ऐसा लगता है कि मैं इधर से उधर कूदती रहती हूं बस।’ सुंबुल की इस बात के बाद प्रोमो में एमसी स्टैन की आवाज भी बैकग्राउंड में सुनाई दे रही है, वह कहते हैं- ‘मैं अब रोउंगा नहीं रूलाउंगा।’ इस प्रोमो से ये साफ जाहिर है कि बिग बॉस हाउस में आज रात खूब इमोशनल ड्रामा होगा।
बीते एपिसोड में सुंबुल का शालीन के प्रति झुकाव देखा गया। इस बात का एहसास घर के अन्य सदस्यों को हुआ। इसी के चलते टीना ने शालीन से पूछा भी लिया कि आखिर सुंबुल और तुम्हारे बीच कुछ चल रहा है? ये बात सुनकर शालीन चौंक जाते हैं और कहते हैं – कैसी बातें कर रही हो आप, वो बच्ची है। टीना के अलावा मान्या ने भी सुंबुल के लिए कहा कि वह इस शो की शहनाज और सिद्धार्थ की तरह बन रही हैं।
स्टार प्लस के पॉपुलर शो इमली की एक्ट्रेस सुंबुल। इस शो के लिए उन्हें मोटी रकम दी जा रही है। ‘आपकीप्यारी इमली यानी कि सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer Khan) ‘बिग बॉस 16’ में एक हफ्ते के करीब 12 लाख रुपये की फीस चार्ज कर रही हैं। इस बात की जानकारी फैनपेज पर मिली है। लेकिन इस बारे में आधिकारिक तौर पर ना तो ‘बिग बॉस 16’ के मेकर्स और ना ही एक्ट्रेस की तरफ से कोई बयान सामने आया है।
महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे VS उद्धव ठाकरे! दशहरा रैली ने बता दिया असली शिवसेना किसकी?
Fire Break Out in Gandhi Nagar: गांधी नगर कपड़ा मार्केट में इमारत की दूसरी मंजिल से शव बरामद
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का ठाणे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल…
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां होंडा और निसान ने मर्जर होने का ऐलान किया है।…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, भारत की कहानियों…
HAR W vs BEN W: भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास बना, एक ही मैच में…