मुंबई। Bigg Boss 16 का खिताब एमसी स्टैन ने अपने नाम कर लिया है। बीती रात हुए ग्रैंड फिनाले में दोस्त शिव ठाकरे को मात देकर स्टैन ने ट्रॉफी पर कब्जा किया। विजेता के नाम की घोषणा होने के बाद से ही ट्विटर पर एससी स्टैन ट्रेंड कर रहा है और यूजर्स अपने-अपने विचार रख […]
एमसी स्टैन से जब एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं उनकी परवाह नहीं करता हूं ब्रो, मुझे फर्क ही नहीं पड़ता। अपनी जीत को लेकर ज्यादातर फैंस की तरह मैं भी हैरान हूं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं डिजर्विंग नहीं हूं, मैं डिजर्विंग भी हूं और ट्रॉफी का हकदार भी।
23 साल के एमसी स्टैन का असली नाम अल्ताफ शेख है। स्टैन को बचपन से ही संगीत में रुचि थी। यही वजह थी कि महज 12 साल की उम्र में उन्होंने कव्वाली सुननी शुरू कर दी। इसके बाद अल्ताफ का मन रैप की तरफ ज्यादा आकर्षित होने लगा और फिर धीरे-धीरे उन्होंने रैप करना शुरू कर दिया। आज स्टैन रैपर के साथ सॉन्ग राइटर और कंपोजर भी हैं। इसके अलावा स्टैन की फैन फॉलोइंग भी करोड़ों में है।
बिग बॉस 16 के फिनाले में सनी देओल और अमीषा पटेल ने एंट्री ली थी। दोनों अपनी फिल्म गदर 2 का प्रमोशन करने पहुंचे थे। इस दौरान तारा सिंह और सकीना बन सनी देओल और अमीषा पटेल ने सलमान के साथ खूब मस्ती की। इस दौरान शो के पूर्व कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक छोटे तारा सिंह बनकर मंच पर पहुंचे हुए थे। उन्होंने सनी देओल के साथ मिलकर फिल्म गदर के डायलॉग भी बोले, इस दौरान सलमान खान और सनी देओल का यारा ओ यारा गाने पर डांस देखने लायक था।