Advertisement

बिग बॉस 16: शहनाज को देखकर सलमान खान को आया सीजन-13 याद, अभिनेत्री से कही ये बातें

मुंबई; बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड में शहनाज गिल अपना नया गाना घनी सयानी’ का प्रमोशन करने पहुंची थी। जी हाँ! अभिनेत्री उसी शो में अपने गाने का प्रमोशन करने पहुंची, जिससे उन्हें इतनी बड़ी पहचान मिली। बिग बॉस-13 में शहनाज ने अपने चुलबुले अंदाज से सबका दिल जीत लिया था। अब इतनी बड़ी […]

Advertisement
बिग बॉस 16: शहनाज को देखकर सलमान खान को आया सीजन-13 याद, अभिनेत्री से कही ये बातें
  • December 9, 2022 10:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई; बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड में शहनाज गिल अपना नया गाना घनी सयानी’ का प्रमोशन करने पहुंची थी। जी हाँ! अभिनेत्री उसी शो में अपने गाने का प्रमोशन करने पहुंची, जिससे उन्हें इतनी बड़ी पहचान मिली। बिग बॉस-13 में शहनाज ने अपने चुलबुले अंदाज से सबका दिल जीत लिया था।

अब इतनी बड़ी स्टार बनने के बाद शहनाज फिर बिग बॉस के मंच में पहुंची और यहां अभिनेत्री ने सलमान खान के साथ जमकर मस्ती की। इस वीडियो में शहनाज, सलमान खान के साथ स्टेज पर रोमांटिक गाने ‘दिल दिया गलां’ पर नाचती हुई दिखीं। वीडियो की शुरुआत में सलमान खान, शहनाज गिल को उनकी बिग बॉस-13 में हुई एंट्री को लेकर चिढ़ाते हुए दिखेंगे। सलमान खान कहते हैं कि कैसे जब पहली बार शहनाज सलवार-शूट में इस मंच में आई थी। ये सुनकर वह उन्हें भाईजान कहती है और उनके गले लग जाती है। अब वीडियो के सामने आने के बाद फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं। साथ ही बिग बॉस में शहनाज को एक बार फिर से देख कर ख़ुशी व्यक्त कर रहे हैं।

शहनाज की कमाई

क्या आपको पता है कि सोशल मीडिया से शहनाज गिल लाखों कमाती है। दरअसल शहनाज की जो ब्रैंड वैल्यू बन चुकी है, उसकी वजह से वो कई सारी ऐड साइन करती हैं। शहनाज गिल के संग ममा अर्थ से लेकर कई तरह के ब्रैंड जुडे़ हैं। शहनाज गिल के इंस्टाग्राम पोस्ट पर गौर करेंगे तो तीसरा-चौथा किसी न किसी प्रोडक्ट से जुड़ा जरूर होता है।

करोड़ों में है शहनाज गिल का नेटवर्थ

ऐसे में जब शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन प्रोडक्ट्स की ऐड करती हैं तो उसके लिए काफी अच्छी रकम भी वसूलती हैं। एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शहनाज गिल की नेट वर्थ 3 करोड़ रुपए है। सिर्फ सोशल मीडिया के पोस्ट के जरिए ही नहीं बल्कि शहनाज इवेंट्स का प्रमोशन करके भी मोटी रकम कमाती है। अगर मीडिया रिपोर्ट पर गौर करें तो एक इंटस्टाग्राम पोस्ट के लिए शहनाज गिल करीब 8 लाख रुपये की फीस चार्ज करती हैं।इस तरह से शहनाज अपनी जिंदगी रानी की तरह जीती हैं।

 

Chandigarh University MMS: बाथरूम में छात्राओं का वीडियो बनाने वाली लड़की कौन है? जानिए मामले से जुड़ी हर बात

Mohali MMS Scandal: पुलिस का बड़ा खुलासा- आरोपी लड़की ने सिर्फ अपना ही वीडियो बनाया, किसी और का नहीं

Advertisement