Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tina संग Shalin के रिश्ते पर एक्स वाइफ Dalljiet का करारा जवाब, किया ट्वीट

Tina संग Shalin के रिश्ते पर एक्स वाइफ Dalljiet का करारा जवाब, किया ट्वीट

मुंबई: पहले दिन से ‘बिग बॉस 16’ में कई जोड़ियां बन रही है। कुछ जोड़ी जनता को सच में अच्छी लग रही है जैसे अब्दू और शिव की दोस्ती। वहीं कुछ जोड़ी लोगों को फेक लग रही है जैसे गौतम और सौंदर्या, शालीन और टीना। शो का दूसरा हफ्ता भी खत्म होने वाला है। सौंदर्या […]

Advertisement
  • October 13, 2022 7:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: पहले दिन से ‘बिग बॉस 16’ में कई जोड़ियां बन रही है। कुछ जोड़ी जनता को सच में अच्छी लग रही है जैसे अब्दू और शिव की दोस्ती। वहीं कुछ जोड़ी लोगों को फेक लग रही है जैसे गौतम और सौंदर्या, शालीन और टीना। शो का दूसरा हफ्ता भी खत्म होने वाला है। सौंदर्या शर्मा के साथ गौतम विग फ्लर्ट करते हुए नजर आते रहते है। वहीं दूसरी तरफ शालीन भनोट और टीना दत्ता के बीच कनेक्शन बनता हुआ नजर आ रहा है।

वहीं जब बातचीत के दौरान टीना ने उनकी एक्स वाइफ के बारे में जानना चाहा तो शालीन बताते हैं कि उनका रिलेशनशिप एब्यूजिव नहीं था। आज भी उनकी एक्स-वाइफ उनकी अच्छी दोस्त है।अब शालीन के इस बयान पर दलजीत ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए भड़ास निकाली है और लिखा है- शालीन उन्हें इन सबसे दूर ही रखें तो सही है। दलजीत आगे लिखती हैं कि उनके मन में टीना को लेकर कोई बुरी भावना नहीं है।

दिया करारा जवाब

बिग बॉस के घर में शालीन भनोट और टीना दत्ता की नजदीकियां बढ़ती नजर आ रही हैं। शालीन ने टीना से अपने प्यार का इजहार भी कर लिया। इस पर टीना उनसे उनकी टूट चुकी शादी के बारे में पूछती है। अब इस बात पर शालीन ने कहा कि उनकी शादी में कोई कड़वाहट नहीं थी। अब दलजीत ने ट्वीट करके शालीन के इस झूठ से पर्दा उठाया है। दलजीत ने लिखा है, नहीं, मैं तुम्हारी दोस्त नहीं हूं शालीन। बच्चे के लिए हमारा महीने में एक या दो दिन मिलना दोस्ती नहीं कहलाती है। तुम्हारी लव लाइफ के लिए मेरी ओर से शुभकामनाएं हैं लेकिन अपने झूठ और कहानियों से मुझे दूर ही रखना। तुम इसे फनी बता रहे हो? टीना तुम्हारे लिए कोई बुरी भावना नहीं है।

इसीलिए हुआ था तलाक

बता दें कि शालीन भनोट और दलजीत का रिश्ता टूटने की खबर चर्चा में रही थीं। दलजीत ने बताया था कि जब उन्होंने घर छोड़ने की कोशिश की तो उनके एक्स पति ने उनके साथ मारपीट करना शुरू किया था। उनकी मेड ने उन्हें शालीन से छुड़वाया भी था। दलजीत के ट्वीट पर कई लोग उनके समर्थन कर रहे हैं।

 

Vande Bharat Express: हिमाचल को ‘वंदे भारत’ की सौगात, पीएम मोदी ने ऊना में दिखाई हरी झंडी

यूपी में 18 जिलों के 1370 गांव बाढ़ की चपेट में, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बलरामपुर का हवाई सर्वेक्षण

Advertisement