मुंबई: देश के सबसे चर्चित शो बिग बॉस-16 जल्द ही खत्म हो जाएगा। शो के विनर का ऐलान कुछ ही दिनों में होने वाला है। शो को अपने टॉप-5 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं। बिग बॉस से सुंबुल और निमृत बाहर हो चुके हैं। शो का फिनाले जल्द होने वाला है, जिसे होस्ट सलमान खान करने वाले हैं। अब तक के अपने सफर में बिग बॉस के कंटेस्टेंट ने क्या-क्या किया, इसकी झलक बिग बॉस ने दर्शकों को दिखाई। जिसके बाद कंटेस्टेंट काफी भावुक होते हुए नजर आए। जब शालीन भनोट ने अपना सफर देखा तो वो काफी भावुक हो गए। वहीं प्रियंका चाहर चौधरी को बिग बॉस ने लीडर बताया।
शो का जो प्रोमो सामने आया है उसमे बिग बॉस प्रियंका की तारीफ़ करते हुए नजर आए। साथ ही उन्होंने प्रियंका को लीडर बताते हुए उनका हौसला बढ़ाया। प्रोमो में बिग बॉस कह रहे हैं कि भले ही प्रियंका की आवाज घरवालों को पसंद नहीं आई, लेकिन लोगों के दिलों तक उनकी आवाज जरूर पहुंची है।
वहीं बिग बॉस ने शालीन भनोट को उनकी जर्नी दिखाई तो वह भावुक हो गए। प्रोमो में शालीन रोते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन अगले ही पल वह खुशी से नाचते भी दिखे। प्रोमो में खुद को देखकर शालीन भनोट काफी उत्सुक नजर आए। साथ ही वो कहते हैं – ‘ये मैं हूं, ये मैं हूं।’ फिर शालीन खुशी के मारे कूदने लगते हैं और बिग बॉस से कहते हैं, ‘सर मैं यहाँ तक पहुंच गया।’ प्रोमो के आखिर में शालीन भनोट ने सभी को धन्यवाद कहा।
शो बिग बॉस का विनर कौन होगा ? ये जानने के लिए फैंस उत्सुक हैं। ज्यादातर लोगों को लगता है कि शिव या प्रियंका में से ही कोई एक विनर होगा। इसके साथ ही शालीन या अर्चना में से कोई पैसे वाला ब्रीफकेस लेकर घर से बेघर हो जाएगा। वहीं निमृत घर की पहली कैप्टन थीं और आखिरी भी। उन्हें लेकर बिग बॉस पर ये आरोप लगते थे कि वो हमेशा उनका फेवर करते हैं। निमृत के जाने के बाद घर में टॉप-5 कंटेस्टेंट बचेंगे जो होंगे- प्रियंका चाहर, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, अर्चना गौतम और शालीन भनोट। दिन-प्रतिदिन शो और भी ज्यादा दिलचस्प हो गया है। अब इन टॉप-5 में से किसके हाथ लगेगी बिग बॉस-16 की ट्रॉफी ये देखना काफी मजेदार होने वाला है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…