Bigg Boss 16 Reunion: ‘बिग बॉस 16’ की मंडली का हुआ रीयूनियन,फराह खान द्वारा साझा की गई झलक
नई दिल्लीः सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 16’ काफी हिट हुआ था। इस शो में कई नामी चेहरे शामिल हुए थे। और इस में से एक मंडली भी फॉर्म हुई थी।हम सभी जानते हैं कि, बिग बॉस के घर में होने वाली जंग और दोस्ती ज्यादा देर तक नहीं चलती। कई बार शो पूरा होते-होते तक रिश्ते खत्म हो जाते हैं, हालांकि, कुछ ऐसे लोग होते हैं जो घर से निकलने के बाद भी दोस्ती कायम रखतें हैं। ऐसे ही हैं शिव ठाकरे, संबुल तौकीर, निमृत कौर, एमसी स्टैन और साजिद खान. बिग बॉस 16 में सदस्य रहे, ये स्टार्स फिर से री-यूनाइट होते नजर आए हैं।
‘बिग बॉस 16’ को खत्म हुए लंबा अरसा बीत चूका है लेकिन इसमें बने दोस्त आज भी साथ हैं। सभी ने मिलकर वीकेंड इंजॉय किया है। फराह खान ने कई वीडियो और फोटो पोस्ट की हैं। हालांकि इस दौरान अहम सदस्य अब्दु रोजिक गायब रहे। फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर ने इस बात को जाहिर जरूर किया कि वो छोटा भाईजान को कितना मिस कर रही हैं। बता दें कि अभी वो काम के सिलसिले में देश के बाहर हैं। फराह खान ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मंडली रीयूनियन। सालभर हो चुके हैं। और आज भी ये अच्छे दोस्त हैं। इंस्टा स्टोरी में फराह खान ने लिखा, ‘असली दोस्त।’ वहीं, सुंबुल तौकीर खान ने भी फोटोज शेयर कीं। उन्होंने लिखा, ‘हमेशा और हमेशा के लिए।’ वहीं, साजिद और निमृत ने फराह खान को इस ब्रंच के लिए शुक्रिया कहा।
बिग बॉस 16 में शिव ठाकरे, सुंबुल तौकीर, निमृत कौर, एमसी स्टैन, साजिद खान और अब्दु रोजिक का एक साथ रहने वाला ग्रुप था। इस ग्रुप को मंडली कहकर बुलाते थे। सभी की दोस्ती को फैंस ने बहुत पसंद किया था। बिग बॉस से निकलने के बाद भी सभी को कई बार साथ में चिल करते हुए देखा गया। वहीं, इन फोटोज को देखने के बाद फैन्स की भी यादें ताजा हुईं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये इकलौता दोस्तों का ग्रुप है, जिसे मैं पसंद करता हूं। बिग बॉस में आप लोगों की बहुत याद आती है।’
यूनुस सरकार के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इस अग्निकांड को सरकारी दस्तावेजों को…
इस्लाम में धार्मिक रूप से केवल दो प्रमुख उत्सव मनाए जाते हैं, ईद-अल-फितर और ईद-उल-अजहा।…
बिहार की सियासत एक बार फिर गरम होते हुए दिख रही है. ठंड के मौसम…
India vs Australia: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू करने वाले सलामी…
जौनपुर फैमिली कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक, निकिता ने जज को बताया था कि अतुल…
बीजेपी को परेशानी में डालने वाले इस दल का नाम हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) है।…