Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 16 Finale: एमसी स्टैन बने विनर, शिव ठाकरे रहे दूसरे नंबर पर

Bigg Boss 16 Finale: एमसी स्टैन बने विनर, शिव ठाकरे रहे दूसरे नंबर पर

मुबंई। रविवार रात को बिग बॉस 16 का खिताब रैपर एमसी स्टैन ने जीत लिया है। वही शिव ठाकरे रनरअप रहे। 4 महीने के इंतजार के बाद आखिरकार सीजन के विनर का खुलासा हुआ है। स्टैन इससे पहले एमटीवी के विनर भी रह चुके है। वही टॉप 3 फाइनलिस्ट में प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, […]

Advertisement
Bigg Boss 16 Finale
  • February 13, 2023 7:18 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुबंई। रविवार रात को बिग बॉस 16 का खिताब रैपर एमसी स्टैन ने जीत लिया है। वही शिव ठाकरे रनरअप रहे। 4 महीने के इंतजार के बाद आखिरकार सीजन के विनर का खुलासा हुआ है। स्टैन इससे पहले एमटीवी के विनर भी रह चुके है। वही टॉप 3 फाइनलिस्ट में प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन ने जगह बनाई हैं।

जिसमें प्रियंका चाहर आखिरी में एलिमिनेट हो गई और इसके बाद स्टैन और शिव के बीच ट्रॉफी के लिए सीधा मुकाबला हुआ। इसके बाद सलमान ने विनर के रूप में स्टैन के नाम की घोषणा कर दी। बता दें, शो का फिनाले करीब 5 घंटे तक चला। इनाम के तौर पर रैपर एमसी स्टैन को 31 लाख रुपए और एक लग्जरी गाड़ी मिली है।

कौन है एमसी स्टैन ?

23 साल के एमसी स्टैन का असली नाम अल्ताफ शेख है। स्टैन को बचपन से ही संगीत में रुचि थी। यही वजह थी कि महज 12 साल की उम्र में उन्होंने कव्वाली सुननी शुरू कर दी। इसके बाद अल्ताफ का मन रैप की तरफ ज्यादा आकर्षित होने लगा और फिर धीरे-धीरे उन्होंने रैप करना शुरू कर दिया। आज स्टैन रैपर के साथ सॉन्ग राइटर और कंपोजर भी हैं। इसके अलावा स्टैन की फैन फॉलोइंग भी करोड़ों में है।

शो पर पहुंची गदर 2 की टीम

बिग बॉस 16 के फिनाले में सनी देओल और अमीषा पटेल ने एंट्री ली थी। दोनों अपनी फिल्म गदर 2 का प्रमोशन करने पहुंचे थे। इस दौरान तारा सिंह और सकीना बन सनी देओल और अमीषा पटेल ने सलमान के साथ खूब मस्ती की। इस दौरान शो के पूर्व कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक छोटे तारा सिंह बनकर मंच पर पहुंचे हुए थे। उन्होंने सनी देओल के साथ मिलकर फिल्म गदर के डायलॉग भी बोले, इस दौरान सलमान खान और सनी देओल का यारा ओ यारा गाने पर डांस देखने लायक था।

फिनाले में लॉन्च हुआ फिल्म का गाना

शो के फिनाले पर सलमान ने अपनी अपकमिंग फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” का गाना “नइयो लगदा” को भी लॉन्च किया। इस गाने में सलमान एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ स्क्रीन पर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने खास वेलेंटाइन डे के मौके पर इस गाने को रिलीज किया। इसी के साथ फिल्म का पहला गाना सामने आ गया। इस गाने को हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया है।

बता दें, बिग बॉस का 15वें सीजन की तुलना में फैंस ने 16वें सीजन को ज्यादा पंसद किया है। बिग बॉस का पहला सीजन आशिकी एक्टर राहुल रॉय ने जीता था। इस दौरान शो के होस्ट अरशद वारसी थे।

Turkey Syria Earthquake: भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 34 हजार के पार

Advertisement