Advertisement

बिग बॉस 16 फेम Abdu Rozik टीवी पर दिखाएंगे कमाल, इस सीरियल से करेंगे डेब्यू

मुंबई: टेलीविजन के पॉपुलर शो बिग बॉस 16 में अब्दु रोजिक ने अपने प्यारे अंदाज से हर किसी को अपना दीवाना बनाया था. इसके बाद अब्दु रोजिक खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 शो में गेस्ट के रूप में दिखाई दिए थे. वहीं अब अब्दु रोजिक छोटे परदे पर एक्टिंग में अपना डेब्यू करने को तैयार […]

Advertisement
बिग बॉस 16 फेम Abdu Rozik टीवी पर दिखाएंगे कमाल, इस सीरियल से करेंगे डेब्यू
  • June 27, 2023 2:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: टेलीविजन के पॉपुलर शो बिग बॉस 16 में अब्दु रोजिक ने अपने प्यारे अंदाज से हर किसी को अपना दीवाना बनाया था. इसके बाद अब्दु रोजिक खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 शो में गेस्ट के रूप में दिखाई दिए थे. वहीं अब अब्दु रोजिक छोटे परदे पर एक्टिंग में अपना डेब्यू करने को तैयार हैं. ताजिकिस्तानी गायक जल्द ही प्यार का पहला नाम: राधा मोहन शो में नजर आएंगे. इस टीवी शो में शब्बीर अहलूवालिया और निहारिका रॉय मुख्य किरदार में हैं.

प्यार का पहला नाम: राधा मोहन में दिखेंगे अब्दु रोजिक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीवी शो प्यार का पहला नाम: राधा मोहन से जुड़े एक सूत्र ने जानकारी दी है कि अपकमिंग ट्रैक में मोहन यानी शब्बीर अहलूवालिया और तुलसी यानी कीर्ति नागपुरे की बेटी गुनगुन यानी रीजा चौधरी को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हुए दिखाया जाएगा. दामिनी यानी संभाना मोहंती अब्दु को गुनगुन को किडनैप करने के लिए भेजती है लेकिन बाद में खुलासा होगा कि अब्दु रोजिक के किरदार का इरादा गुनगुन को कोई नुकसान पहुंचाना नहीं था, बल्कि शो में वह पैसे के लिए दामिनी का ऑर्डर मान रहा है. वहीं बाद में गुनगुन और अब्दु अच्छे दोस्त बन जाएंगे और वह उसे फिर दामिनी से भी बचाएगा. मिली जानकारी के अनुसार अब्दु रोजिक कल इस कैमियो ट्रैक की शूटिंग शुरू करेंगे.

अब्दु ने भरी बंदूक से खेलने की अफवाह का बताया था सच

हाल ही में बिग बॉस 16 फेम अब्दु रोजिक अपने दोस्त और मंडली सदस्य शिव ठाकरे को सपोर्ट करने के लिए केप टाउन पहुंचे थे. वह पिछले महीने मुंबई में अपने रेस्टोरेंट के लॉन्च पर भरी हुई बंदूक के साथ खेलने को लेकर अब्दु रोजिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की वजह से काफी चर्चा में थे. हालांकि, इसके बाद अब्दु ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि कुछ लोग झूठ फैलाकर उनके नाम को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं.

 

Advertisement