Advertisement

Bigg Boss 16 :टीना दत्ता नहीं होंगी घर से बेघर, इस कंटेस्टेंट का सफर हुआ ख़त्म

मुंबई: बिग बॉस 16 के बीते एपिसोड में खूब हंगामा देखने को मिला। शो में इस हफ्ते खूब बवाल देखने को भी मिला। । शो में रोज कोई न कोई ड्रामा देखने को मिलता रहता है। बिग बॉस में शुक्रवार को कोई एक कंटेस्टेंट होगा, जो शो से बाहर होगा। पिछले हफ्ते गोरी नागोरी शो […]

Advertisement
Bigg Boss 16 :टीना दत्ता नहीं होंगी घर से बेघर, इस कंटेस्टेंट का सफर हुआ ख़त्म
  • November 18, 2022 8:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बिग बॉस 16 के बीते एपिसोड में खूब हंगामा देखने को मिला। शो में इस हफ्ते खूब बवाल देखने को भी मिला। । शो में रोज कोई न कोई ड्रामा देखने को मिलता रहता है। बिग बॉस में शुक्रवार को कोई एक कंटेस्टेंट होगा, जो शो से बाहर होगा। पिछले हफ्ते गोरी नागोरी शो से आउट हो गई थी। वहीं इस बार कौन शो से इविक्ट होगा। आपको बता दें, इस हफ्ते जो सदस्य नॉमिनेट हैं वो है- शालीन भनोट, टीना दत्ता, सौंदर्या और गौतम विज। इन्हीं में से कोई एक सदस्य होगा, जिसे घर से बेघर होना पड़ेगा।

कौन होगा बाहर

पहले खबरे आ रही थी कि इस हफ्ते टीना दत्ता शो से आउट होंगी। आपको बता दें, टीना दत्ता टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। अभिनेत्री की फैंस फॉलोविंग भी अच्छी है, जिसके चलते सब चौंक गए हैं कि उन्हें सबसे कम वोट कैसे मिले। अब लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक टीना दत्ता शो से आउट नहीं हो रही है बल्कि जो कंटेस्टेंट शो छोड़कर जाने वाला है वो गौतम विज हैं। खबरे आ रही हैं कि गौतम शो से बाहर होने वाले हैं।

सुम्बुल पर सलमान का गुस्सा

जब शालीन और एम सी स्टेन की लड़ाई हो रही थी। उस दौरान सुम्बुल ने शालीन को टीना से भी बात नहीं करने दी। शालीन बार-बार उन्हें कह रहे थे कि टीना उनकी दोस्त है बावजूद इसके सुम्बुल ने शालीन को टीना से बात नहीं करने दी। वीडियो में सलमान कहते हैं, ‘सुंबुल शालीन से बहुत ऑब्सेस्ड हैं’। सलमान आगे कहते हैं, “इन दोनों की इतनी क्या गहरी दोस्ती है कि, वह शालीन को टीना से 5 मिनट बात नहीं करने देती है। इसके बाद सुम्बुल रोते हुए कहती हैं कि उन्हें शो में नहीं रहना है। सलमान खान उन्हें कहते हैं कि, उन्हें किसी ने रोका भी नहीं है, तो क्या अब सुम्बुल घर से बेघर हो जाएगी?

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement