Advertisement

Bigg Boss 16 : अब्दू रोजिक के माता-पिता की कैसी है हाइट, शो में सीख देते नजर आए सिंगर

मुंबई: बिग बॉस 16 शुरुआत से ही खूब चर्चा मे है। शो को दर्शकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। शो में खूब लड़ाई झगड़े भी हो रहे हैं, वहीं प्यार के चर्चे भी हो रहे हैं। एक तरफ घरवालों की उलझने और दूसरी बिग बॉस हाउस में सेलेब्स की गेस्ट एंट्री का […]

Advertisement
Bigg Boss 16 : अब्दू रोजिक के माता-पिता की कैसी है हाइट, शो में सीख देते नजर आए सिंगर
  • October 7, 2022 6:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बिग बॉस 16 शुरुआत से ही खूब चर्चा मे है। शो को दर्शकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। शो में खूब लड़ाई झगड़े भी हो रहे हैं, वहीं प्यार के चर्चे भी हो रहे हैं। एक तरफ घरवालों की उलझने और दूसरी बिग बॉस हाउस में सेलेब्स की गेस्ट एंट्री का कंटेंट लोगों का खूब मनोरंजन कर रहा है। वहीं शो में जो सबसे ज्यादा दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं वो हैं अब्दू रोजिक। अब्दू रोजिक को भले ही हिंदी न आती हो लेकिन वो दर्शकों का दिल जीतना अच्छे से जानते हैं।

साजिद खान और एमसी स्टैन को अब्दु पहले अपने संघर्ष की कहानी सुना चुके हैं। लेटेस्ट एपिसोड में अब्दू एमसी स्टैन को जिंदगी के बारे में बड़ी सीख देते हैं। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर उनकी किस कदर ट्रोलिंग की जाती है। यहां तक कि लोग उन्हें कचरा तक बोल चुके हैं। हालांकि वह इन चीजों से सीख लेकर हमेशा आगे बढ़ने के बारे में सोचते हैं।

एमसी स्टैन छोड़ना चाहते हैं शो

बिग बॉस शो पर एमसी स्टैन खुद को अकेला महसूस कर रहे होते हैं और घर का माहौल उन्हें अच्छा नहीं लग रहा होता है। वह शो छोड़कर जाने की बात भी करते हैं। इस बीच अब्दू रोजिक के साथ बैठकर एमसी स्टैन बोले कि वह बिग बॉस का घर छोड़ना चाहता हैं। एमसी ने कहा कि उन्हें नाम और पैसे की तो बिल्कुल भी जरुरत नहीं है।

अब्दू ने दी सीख

इस पर अब्दु ने उन्हें समझाया कि आप जिंदगी में हमेशा सुपरस्टार की तरह नहीं जी सकते। जरूरी नहीं है कि हमेशा आपके इर्द-गिर्द काम में मदद करने वाले व्यक्ति हों। अब्दू कहते हैं कि बाहर वह स्टार हैं लेकिन घर के अंदर सब एक जैसे हैं। अब्दू कहते हैं कि जिंदगी हमेशा अच्छी नहीं रह सकती इसमें दुख भी आता है।

क्या पेरेंट्स भी हैं छोटे?

इसी एपिसोड के दौरान शालीन भनोट अब्दु से सवाल करते हैं कि क्या उनके माता-पिता की भी हाइट छोटी है। अब्दु बताते हैं कि उनके माता-पिता, भाई-बहन सबकी हाइट अच्छी है, बस वही छोटी हाइट के रह गए। इस पर शालीन कहते हैं कि इसके बावजूद भी घर पर सिर्फ वही स्टार हैं।

 

महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे VS उद्धव ठाकरे! दशहरा रैली ने बता दिया असली शिवसेना किसकी?

Fire Break Out in Gandhi Nagar: गांधी नगर कपड़ा मार्केट में इमारत की दूसरी मंजिल से शव बरामद

Advertisement