Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 16: शो से बाहर हुए ये कंटेस्टेंट, अब्दू भी हो गए लिस्ट में शामिल

बिग बॉस 16: शो से बाहर हुए ये कंटेस्टेंट, अब्दू भी हो गए लिस्ट में शामिल

मुंबई: पिछले वीकेंड के वार में दर्शक अपने पसंदीदा होस्ट सलमान को नहीं देख पाए थे। लेकिन अब सलमान ने शो में वापसी कर ली है। बीते एपिसोड में सलमान खान ने कंटेस्टेंट को खूब फटकार लगाई थी। वहीं आज शो में चौंकाने वाला इविक्शन होने वाला है। इस हफ्ते कुल 7 लोग नॉमिनेट हुए […]

Advertisement
बिग बॉस 16: शो से बाहर हुए ये कंटेस्टेंट, अब्दू भी हो गए लिस्ट में शामिल
  • October 29, 2022 9:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: पिछले वीकेंड के वार में दर्शक अपने पसंदीदा होस्ट सलमान को नहीं देख पाए थे। लेकिन अब सलमान ने शो में वापसी कर ली है। बीते एपिसोड में सलमान खान ने कंटेस्टेंट को खूब फटकार लगाई थी। वहीं आज शो में चौंकाने वाला इविक्शन होने वाला है। इस हफ्ते कुल 7 लोग नॉमिनेट हुए हैं। इस लिस्ट में निमृत कौर, गौतम विग, गोरी नागौरी, टीना दत्ता, सौंदर्या शर्मा, अब्दू रोजिक और शिव ठाकरे का नाम शामिल है। आज शो से जो कंटेस्टेंट घर से बेघर हुआ वो हैं अब्दू रोजिक। आपको बता दें, अब तक इविक्ट हुए कंटेस्टेंट के बारे में .

श्रीजिता

बिग बॉस के घर में कुल 16 कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया। जो कंटेस्टेंट पहले हफ्ते में नॉमिनेटेड थे वो थे- एमसी स्टैन, शालीन भनोट, गोरी नागोरी, टीना दत्ता, और श्रीजिता डे। पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि इन सबमें संभवत: गोरी नागोरी घर से बेघर होगी लेकिन श्रीजिता डे पहली कंटेस्टेंट है जो घर में से बाहर हुई। श्रीजिता टीवी का लोकप्रिय चेहरा हैं। वो सीरियल उतरन में नजर आई थी। उनके बाद सबसे कम वोट जिसे मिले थे वो थी गोरी नागोरी।

मान्या

दिवाली के दिन मिस इंडिया रनरअप मान्या सिंह को दिवाली से बेघर होना पड़ा। तीसरे हफ्ते मान्या के साथ सुंबुल तौकीर और शालीन भनोट एलिमिनेशन लिस्ट में शामिल थे। लेकिन घर से बेघर हुई मान्या। मान्या मिस इंडिया रह चुकी हैं। शो में उनकी जर्नी कुछ खास नहीं रही।

अब्दू

अब्दू को नॉमिनेट करने पर सलमान खान घरवालों से काफी गुस्से में नजर आए। सलमान खान ने कहा कि उन लोगों के कारण अब्दू रोजिक नॉमिनेट हुआ था। सलमान खान ने कहा कि वह उन लोगों की वजह से घर छोड़ रहा है। बावजूद इसके कि उनकी बहुत ज्यादा फैन फॉलोइंग है। सलमान खान अब्दू रोजिक को घर से बाहर जाने का आदेश देते हैं। अब्दु शो से बाहर नहीं हुए है बल्कि ये तो सलमान खान का मजाक था।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement