मुंबई: शनिवार का वार वैसे भी कंटेस्टेंट के लिए किसी खतरे से कम नहीं होता है। इस दिन सलमान कंटेस्टेंट्स की खूब क्लास लगाते हैं। वहीं एपिसोड की शुरुआत से ही सलमान खान ने शालीन भनोट की जमकर क्लास लगाई। पहले उन्होंने सुम्बुल तौकीर खान और उनके रिश्ते पर सवाल उठाए। फिर सलमान कहते हैं कि शो में दिखाई देता है कि सुम्बुल पूरी तरह से शालीन से ऑब्सेस्ड हैं, जिसके बाद सुम्बुल रोती हुई नजर आती है। सुम्बुल कहती है कि उसे घर से जाना है। सलमान खान उसे घर से जाने के लिए कहते हैं। सलमान खान कहते हैं कि उसे रोका किसने हैं ? वहीं दूसरी ओर सलमान प्रियंका चाहर की भी क्लास लेते हैं।
वीकेंड का वार में सलमान खान ने बिना बात के मुद्दा बनाने पर प्रियंका को खूब खरी खोटी सुनाई । यहाँ तक सलमान ने उन्हें दूसरी अर्चना गौतम कह दिया। कलर्स चैनल ने इसका प्रोमो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में सलमान खान प्रियंका को सच्चाई की मूरत कहकर ताना मारते हुए नजर आ रहे हैं। सलमान खान कहते हैं, “प्रियंका ने खुद को ही सच्चाई की मूरत के रूप में ऐलान कर दिया है। जब पहले ही घर में आग लगी थी तो प्रियंका आग में घी डालने का काम कर रही थीं।” इसके बाद सलमान खान ने ये भी कहा कि, जिस तरह वह अपना गेम खेल रही हैं वो अर्चना का दूसरा वर्जन लग रही हैं।
शनिवार का वार में सलमान को शालीन पर बेहद गुस्सा आया। एक समय पर सलमान खान को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने कोट उतार कर फेंक दिया। साथ ही उन्होंने स्टैन को बताया कि वो अगले 4 हफ्ते के लिए नॉमिनेटेड हैं। स्टैन भावुक होकर होकर कहता है कि उसने गलत किया है, उससे गलती हो गई है। सलमान खान स्टेन को काफी डांटते हैं, जिसके बाद शालीन अपनी जिद पर अड़ जाते हैं और स्टेन को घर से बाहर निकालने के लिए कहते हैं।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…