मुंबई: बिग बॉस 16 के बीते एपिसोड में खूब हंगामा देखने को मिला। हाल ही में कलर्स टीवी ने शो के ‘शुक्रवार का वार’ का एक प्रोमो वीडियो साझा किया है, जिसमें सलमान, सुम्बुल तौकीर खान के व्यवहार को लेकर काफी नाराजगी जता रहा है। दरअसल, बीते एपिसोड में घर के अंदर एमसी स्टैन और शालीन भनोट के बीच भयंकर लड़ाई हो गई थी। हालांकि, इस बीच जिसने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वह थी सुम्बुल तौकीर खान। सुम्बुल शालीन को लेकर कुछ ज्यादा ही पॉज़ेसिव दिखी।
जब शालीन और एम सी स्टेन की लड़ाई हो रही थी। उस दौरान सुम्बुल ने शालीन को टीना से भी बात नहीं करने दी। शालीन बार-बार उन्हें कह रहे थे कि टीना उनकी दोस्त है बावजूद इसके सुम्बुल ने शालीन को टीना से बात नहीं करने दी। वीडियो में सलमान कहते हैं, ‘सुंबुल शालीन से बहुत ऑब्सेस्ड हैं’। सलमान आगे कहते हैं, “इन दोनों की इतनी क्या गहरी दोस्ती है कि, वह शालीन को टीना से 5 मिनट बात नहीं करने देती है। इसके बाद सुम्बुल रोते हुए कहती हैं कि उन्हें शो में नहीं रहना है। सलमान खान उन्हें कहते हैं कि, उन्हें किसी ने रोका भी नहीं है, तो क्या अब सुम्बुल घर से बेघर हो जाएगी?
सोशल मीडिया पर ये पांच नाम खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शो के 5 पॉपुलर कंटेस्टेंट कौन है। टॉप 5 पॉपुलर कंटेस्टेंट की लिस्ट दिखाए गए एपिसोड के आधार पर बताई गई है। इसमें पहले स्थान यानि नंबर-1 पर हैं प्रियंका चौधरी, दूसरे नंबर पर हैं अब्दू रोजिक , तीसरे नंबर पर शिव, चौथे नंबर पर निमृत और पांचवें नंबर पर अर्चना हैं।
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…