Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 16: सुम्बुल पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स, गौतम-सौंदर्या को कहीं ये बात

बिग बॉस 16: सुम्बुल पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स, गौतम-सौंदर्या को कहीं ये बात

मुंबई: बिग बॉस 16‘ में ‘इमली’ फेम सुंबुल तौकीर खान शो में दर्शकों का दिल जीतने में सफल नहीं हो रही है। दर्शकों को सुम्बुल से काफी उम्मीदें थीं लेकिन वह उन उम्मीदों पर खरी उतरती नजर नहीं आती है। यहां तक उन्हें समझाने उनके पिता भी खुद शो में आ गए। कभी उन्होंने सुम्बुल […]

Advertisement
बिग बॉस 16: सुम्बुल पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स, गौतम-सौंदर्या को कहीं ये बात
  • November 6, 2022 6:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बिग बॉस 16‘ में ‘इमली’ फेम सुंबुल तौकीर खान शो में दर्शकों का दिल जीतने में सफल नहीं हो रही है। दर्शकों को सुम्बुल से काफी उम्मीदें थीं लेकिन वह उन उम्मीदों पर खरी उतरती नजर नहीं आती है। यहां तक उन्हें समझाने उनके पिता भी खुद शो में आ गए। कभी उन्होंने सुम्बुल को समझाया तो कभी सलमान खान ने उन्हें जमकर डांटा। इन सबके बीच उनके फैंस हमेशा उनके साथ खड़े रहते हैं और ट्विटर पर उन्हें सपोर्ट भी करते हैं। बीते दिन एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद अब उनके फैंस भी उनसे नाराज होते दिख रहे हैं। ऐसा पहली बार है जब सुम्बुल जब सुंबुल ट्रोलिंग की वजह से ट्रेडिंग में आ गईं।

सलमान ने दिखाया वीडियो

शो के होस्ट सलमान खान वीकेंड के वार में सौंदर्या शर्मा को उनके दोस्त गौतम सिंह विग के बारे में कुछ ऐसा बताया, जिससे दोनों का रिश्ता खत्म हो सकता था। सलमान कहते हैं, “सौंदर्या मैं तुम्हें कुछ दिखाना चाहता हूँ।”। फिर सलमान ने घर के अंदर का एक फुटेज दिखाया जिसमें गौतम कुछ अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ बैठकर सौंदर्या का मजाक उड़ा रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सौंदर्या काफी चौंक जाती है। जिसके बाद गौतम और सौंदर्या का झगड़ा भी हो जाता है। सलमान का ये वीडियो नॉमिनेटेड रहीं 3 कंटेस्टेंट सौंदर्या शर्मा, अर्चना गौतम और सुंबुल तौकीर खान को दिखाया था।

क्यों हुए नाराज

यूजर्स सुम्बुल से नाराज हैं क्योंकि सुंबुल घरवालों के पास आकर बताती हैं कि सलमान ने उन लोगों को एक वीडियो दिखाया था। वह शालीन भनोट, टीना दत्ता और निम्रत कौर के सामने सौंदर्या के कैरेक्टर को लेकर अपना रिएक्शन भी देती है। ये बात सोशल मीडिया पर यूजर्स को पसंद नहीं आयी और उन्होंने नाराजगी भी जताई। वहीं इसे लेकर अर्चना और सुम्बुल के बीच लड़ाई भी होती है।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement