नई दिल्ली: Bigg Boss 15 रियलिटी शो बिग बॉस के लड़ाई झगड़े की ख़बरें ट्रेंड में बने रहते है. बिग बॉस शो लड़ाई के लिए ही फेमस है. बिग बॉस के वीकेंड का वार लोग बेसब्री से इंतजार करते है. ऐसा इस लिए क्योंकि वीकेंड का वार पर सलमान खान खुद सबकी क्लास लगाते है. इस बार के वीकेंड का वार पर बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल आने वाली है. शो में दिव्या अग्रवाल के साथ शमिता शेट्टी के साथ बहस देखने को मिलेगा. बिग बॉस 15 में दोनों के बीच काफी बहस हुई है. दिव्या ने शमिता से कहा ‘अगर यही एटीट्यूड रहा तो, अगले चार सीजन तक नहीं जीत पाएगी’. ये सुनकर शमिता ने भी पलट वार किया उन्होंने कहा कि ‘मुझे तुम्हारी अनुमती की जरूरत नहीं है. तुझे तो यहा आने के लिए पूछना भी नहीं था. इसपर दिव्या ने कहा मुझे घर में आना भी नहीं था बेटा’. इसके अलावा दोनों के बीच अन्य चीजों के लिए भी काफी झगड़े हुए.
आने वाले वीकेंड के वार में सलमान खान को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने एक कंटेस्टेंट को घर में घुसकर मारने की धमकी भी दी. यह कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि खुद को प्रधानमंत्री कहने वाले अभिजीत बीचुकले है. सलमान वीकेंड का वार पर अभिजीत को काफी कुछ सुनाने वाले है. बात इतनी आगे बढ़ जाएगी कि सलमान खान अपना आपा खो देंगे और अभिजीत को बाल पकड़ कर घसीटते हुए घर से बाहर देखने की बात कह देंगे. दरअसल अभिजीत ने एक टास्क के दौरान प्रतीक को गालियां दी थीं. यहां तक ही नहीं उसने देबोलिना को भी काफी भलाबुरा कहा था. आगे सलमान खान कहते है कि तू बोलेगा तो घर में घुस कर तुझे पीट कर जाऊँगा. बाद में अभिजीत निर्माताओं को शो छोड़नेकी धमकी देते नजर आए. और इसके साथ कहा कि भाड़ में गया ये शो ऐसे शो पर मैं थूकता भी नहीं, खोलो दरवाजा.
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…