मुंबई. बिग बॉस 15 ( Bigg Boss 15 ) जल्द ही आपके टेलेविज़न स्क्रीन्स पर लौट रहा है, इस बार शो का थीम है “जंगल के रास्ते घर में एंट्री”. इस बार के शो के लिए सलमान ने काफी मोटी रकम ली है. गुरूवार को शो का लॉन्चिंग इवेंट हुआ, जिसे होस्ट सलमान खान ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए अटेंड किया. इस इवेंट में सलमान ने शो के मेकर्स से अपनी फीस बढ़ाने की बात कही है.
बीती रात बिग बॉस की लॉन्चिंग का इवेंट हुआ, जिसे होस्ट सलमान खान ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए अटेंड किया. इस इवेंट में सलमान ने शो के मेकर्स से अपनी फीस बढ़ाने की अपील की.
फीस बढ़ने की अपील करते हुए सलमान इ कहा, “मैं मेकर्स से कहना रहता हूं कि मैं शो के लिए काफी मेहनत करता हूं. उन्हें इसे समझना चाहिए और मेरा पे स्केल बढ़ाना चाहिए लेकिन वो हैं कि सुनते ही नहीं. मैं तो भगवान से बस यही दुआ करता हूं कि वो समय आए जब चैनल मुझे कहे कि सलमान हम तुम्हारी फीस बढ़ा रहे हैं. तब मैं उन्हें कहूं कि नहीं ऐसे ही रहने दो.”
सलमान ने आगे इसी बात पर कहा कि उनके घर पर भी बड़े बुजुर्ग और बच्चे हैं. उन्हें उनकी डिमांड का ख्याल रखना पड़ता है. खबरों के मुताबिक, सलमान खान को बिग बॉस 15 के लिए 14 हफ्तों के 350 करोड़ रूपये चार्ज जिए हैं.
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। राजस्थान…
नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के सूत्रों के मुताबिक इस शादी में…
मालूम हो कि जनरल वीके सिंह ने सेना में सेवा देने के साथ ही केंद्र…