Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 15 : इस बार शो में जंगल के रास्ते होगी घर में एंट्री, जानें कौन से बहुचर्चित सितारें हो सकते हैं शो का हिस्सा

Bigg Boss 15 : इस बार शो में जंगल के रास्ते होगी घर में एंट्री, जानें कौन से बहुचर्चित सितारें हो सकते हैं शो का हिस्सा

Bigg Boss 15 देश का सबसे चर्चित और कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस सीज़न 15 ( Bigg Boss 15 )  बहुत जल्द टीवी स्क्रीन पर वापसी करने वाला है. यह शो करण जोहर के बिग बॉस OTT के खत्म होने के बाद आएगा. बता दें कि 3 अक्टूबर से यह शो कलर्स पर आएगा. इस […]

Advertisement
Bigg Boss 15
  • September 10, 2021 9:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Bigg Boss 15

देश का सबसे चर्चित और कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस सीज़न 15 ( Bigg Boss 15 )  बहुत जल्द टीवी स्क्रीन पर वापसी करने वाला है. यह शो करण जोहर के बिग बॉस OTT के खत्म होने के बाद आएगा. बता दें कि 3 अक्टूबर से यह शो कलर्स पर आएगा. इस बार शो का थीम है “जंगल के रास्ते घर में एंट्री.”

जानिए इस बार क्या है शो का थीम

बिग बॉस 15 जल्द ही कलर्स पर शुरू होने वाला है, इस शो का प्रोमो लॉन्च कर दिया गया है. प्रोमो में रेखा जी की आवाज़ सुनने को मिलती है. शो के एक प्रोमो में होस्ट सलमान खान जंगल में जाते नज़र आ रहे हैं, जहाँ उन्हें एक आवाज़ सुनाई देती है और वो उसका पीछा करते हैं. यह आवाज़ और किसी की नहीं बल्कि मशहूर अदाकारा रेखा जी की है. रेखा जी की आवाज़ सुनते ही होस्ट रेखा उन्हें “विश्व सुंदरी” कहते हैं. रेखा जी की आवाज़ शो के प्रोमोज में सुनने को मिल रही है. बता दें की इस बार शो का थीम है जंगल, यानि हर कंटेस्टेंट को इस बार जंगल के रास्ते घर में एंट्री मिलेगी. इस बार शो में कई चर्चित सितारों के आने की खबरें हैं.

जानिए कौन से सितारे हो सकते हैं बिग बॉस 15 का हिस्सा

मोहसिन खान
अर्जुन बिजलानी
नेहा मृदा
रिया चक्रबॉर्ती
अनुषा डांडेकर
सुरभि चांदना
रीम शेख
सनाया ईरानी
दिशा वकानी

यह भी पढ़ें : 

Panjshir Clash : अमरुल्लाह सालेह के बड़े भाई की तालिबानियो ने की निर्मम हत्या, लाइब्रेरी तक पहुंचे

पंजाब में 1992 में मनाया गया था सबसे पहला गणपति महोत्सव

 

 

Tags

Advertisement