Advertisement

Bigg Boss 15 Finale: सिद्धार्थ शुक्ला के बिना शो में पहुंचीं शहनाज गिल, सलमान खान की भी आंखें हुईं नम

Bigg Boss 15 Finale नई दिल्ली, Bigg Boss 15 Finale बिग बॉस सीजन 15 का सफर जितना धमाकेदार रहा इसका अंत और फाइनल कुछ इमोशनल भी रहा. सिद्धार्थ शुक्ल को ट्रिब्यूट देने बिग बॉस के फिनाले में शहनाज़ पहुंची जहां अपने और दिवंगत सिद्धार्थ की जर्नी को याद करते हुए अदाकारा को इमोशनल होता भी […]

Advertisement
Bigg Boss 15 Finale: सिद्धार्थ शुक्ला के बिना शो में पहुंचीं शहनाज गिल, सलमान खान की भी आंखें हुईं नम
  • January 29, 2022 10:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Bigg Boss 15 Finale

नई दिल्ली, Bigg Boss 15 Finale बिग बॉस सीजन 15 का सफर जितना धमाकेदार रहा इसका अंत और फाइनल कुछ इमोशनल भी रहा. सिद्धार्थ शुक्ल को ट्रिब्यूट देने बिग बॉस के फिनाले में शहनाज़ पहुंची जहां अपने और दिवंगत सिद्धार्थ की जर्नी को याद करते हुए अदाकारा को इमोशनल होता भी देखा गया.

वर्ष 2021 सभी के लिए चौका देने वाला था. जब सिल्वर परदे के स्टार सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन से इंडस्ट्री में सन्नाटा छा गया था. उनके गुज़रने की खबर पर शहनाज़ गिल पूरी तरह टूट गयीं थी. दोनों की जोड़ी की शुरुआत बिग बॉस के घर से ही हुई थी. जहां दोनों की केमिस्ट्री को बिग बॉस के सीजन 13 में खूब पसंद किया गया था.

फिर शुरआत पर जा पहुंची शहनाज़

बिग बॉस के फिनाले एपिसोड में शहनाज़ गिल अपनी और सिद्धार्थ की जर्नी को ट्रिब्यूट देने फिर एक बार बिग बॉस के घर में आ पहुंची. अपने इस सफर को देख कर शहनाज़ को इमोशनल होता भी देखा गया. स्टेज पर आते ही शहनाज़ की आँखें नम देख सलमान ने उनसे पूछा क्या हुआ. जिसके जवाब में उन्होंने कहा, आपको देख कर इमोशनल हो गयी.

सलमान की आँखों में दिखे आंसू

सलमान खान के फैन पेज पर वायरल एक वीडियो में इस दौरान सलमान खान की आँखों में भी आंसू देखे जा सकते हैं. शहनाज़ इस तरह इमोशनल हुई और सलमान से लिपट गयी की शो के होस्ट भी अपना होश खोते नज़र आये. शहनाज़ को ऐसे रोता देख भाईजान भी अपने आसूं संभल नहीं पाए.

बिग बॉस के मंच पर शो के होस्ट सलमान को कई बार कंटेस्टेंट्स को डाटते और उन पर नाराज़ होते देखा गया है. पर उनका ये इमोशनल रूप सभी ने पहली बार देखा.

Ranji Trophy को लेकर बीसीसीआई में हड़कंप, दो चरणों में हो सकता है टूर्नामेंट का आयोजन

Delhi; दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, नीरज बवानिया गैंग का 50 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

Covid 19 States Update अकेले केरल में 51 और कर्नाटक में 38 हजार नए केस

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement