Advertisement

Bigg Boss 15 Finale : ये कंटेस्टेंट हुए पैसे का सूटकेस लेकर फिनाले से बाहर, जानें नाम

Bigg Boss 15 Finale  नई दिल्ली, Bigg Boss 15 Finale  शो में ट्रॉफी की रेस से निशांत भट्ट सूटकेस के साथ बहार का रास्ता ले चुके हैं. इस रेस में वो एक स्ट्रांग कम्पटीशन रहे थे. कुछ ही घंटों की देरी के बाद बिग बॉस के सीजन 15 का विनर सभी के सामने आ जाएगा. […]

Advertisement
Bigg Boss 15 Finale : ये कंटेस्टेंट हुए पैसे का सूटकेस लेकर फिनाले से बाहर, जानें नाम
  • January 29, 2022 6:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Bigg Boss 15 Finale 

नई दिल्ली, Bigg Boss 15 Finale  शो में ट्रॉफी की रेस से निशांत भट्ट सूटकेस के साथ बहार का रास्ता ले चुके हैं. इस रेस में वो एक स्ट्रांग कम्पटीशन रहे थे.

कुछ ही घंटों की देरी के बाद बिग बॉस के सीजन 15 का विनर सभी के सामने आ जाएगा. इस सीजन में अब ये रेस बस कुछ ही खिलाडियों के बीच खेली जानी बाकि है. कुछ कंटेस्टेंट के नाम में करण कुंद्रा, रश्मि देसाई, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और तेजस्वी प्रकाश शामिल हैं. वहीँ ख़बरों की माने तो निशांत भट्ट अब इस रेस से बहार माने जा रहे हैं.

क्या सच में निशांत ने ब्रीफकेस के साथ किया वाकआउट

ये खबर निशांत के फैंस के लिए थोड़ी चौका देने वाली ज़रूर है पर जानकारी के अनुसार टॉप फाइव में जगह बनाने वाले निशांत अब शो से बहार हो चुके हैं इसी के साथ वह पहले रनरअप भी हैं. ख़बरों की माने तो शो के आखरी चरण में जब टॉप फाइनलिस्ट को ये मौका दिया जाता है कि वह पैसा या ट्रॉफी में से किसी एक को चुने तो निशांत ने सूटकेस के साथ वाकआउट कर लिया.

बिग बॉस ओटीटी में किया था एंटरटेन

बिग बॉस के ओटीटी प्लेटफार्म पर निशांत अपनी शातिर गेम प्लानिंग से पहले ही सभी को इम्प्रेस कर चुके हैं. पर ओटीटी प्लेटफार्म पर भी निशांत केवल रनरअप रहे थे. जिसके बाद उन्हें बिग बॉस के टेलीविज़न सीजन 15 में एंट्री मिली. यहाँ उन्होंने आखरी महीने में काफी एंटरटेन भी किया.

Ranji Trophy को लेकर बीसीसीआई में हड़कंप, दो चरणों में हो सकता है टूर्नामेंट का आयोजन

Delhi; दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, नीरज बवानिया गैंग का 50 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

Covid 19 States Update अकेले केरल में 51 और कर्नाटक में 38 हजार नए केस

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement