Advertisement

Bigg Boss 15 फेम प्रतीक Naagin 6 में आएंगे नजर, एकता को कहा, ‘शुक्रिया’

  मुंबई। बिग बॉस 15 फेम एक्टर प्रतीक सहजपाल नागिन 6 का हिस्सा बन चुके हैं. एक्टर ने इस बात को जाहिर किया है. शो में लीप ईयर दिखाया जाएगा जिसके बाद प्रतीक की इस शो में एंट्री रुद्रा के किरदार में होगी. ये किरदार प्रतीक का काफी अहम है. एकता कपूर की फेमस फैंचाइजी […]

Advertisement
Bigg Boss 15 फेम प्रतीक Naagin 6 में आएंगे नजर, एकता को कहा, ‘शुक्रिया’
  • September 13, 2022 2:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

मुंबई। बिग बॉस 15 फेम एक्टर प्रतीक सहजपाल नागिन 6 का हिस्सा बन चुके हैं. एक्टर ने इस बात को जाहिर किया है. शो में लीप ईयर दिखाया जाएगा जिसके बाद प्रतीक की इस शो में एंट्री रुद्रा के किरदार में होगी. ये किरदार प्रतीक का काफी अहम है.

एकता कपूर की फेमस फैंचाइजी नागिन का पार्ट बनने के बाद प्रतीक ने एकता कपूर को थैंक्स किया है. शो के दौरान प्रतीक ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट कर लिखा, ‘बिना इंडस्ट्री बैकग्राउंड के एक आउट साइडर होते हुए ये मेरा पहला टेलीविजन शो है. मैं दिल से मेम का शुक्रिया अदा करता हूं. भगवान आप पर अपना आशीर्वाद बनाएं रखें. सब चीज के लिए थैंक्यू’.

एकता कपूर का प्रतीक की पोस्ट पर रिएक्शन

प्रतीक ने अपनी उस पोस्ट के साथ- साथ अपनी फैमिली को भी थैंक्स कहा और एक इमोशनल मैसेज लिखा, ‘मेरी मां और बहन जिन्होंने हर वक्त हर एक परिस्थिति में मेरा साथ दिया. यह मेरे लिए भावनात्मक पोस्ट है’. प्रतीक फैमिली के साथ अपने फैंस को नही भूले उन्होंने उससे आगे लिखा कि आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद. एकता कपूर ने प्रतीक के इस पोस्ट पर कमेंट किया, ‘रुद्रा हमेशा चमकते रहो’.

बिगबॉस 15 में तेजस्वी प्रकाश के साथ दिखे थे प्रतीक

तेजस्वी और प्रतीक दोनों ही बिग बॉस 15 में दिखाई दिए थे. नागिन 6 में दोनों पहली बार एक साथ काम करने जा रहे हैं. हालांकि शो में दोनों की बहुत लड़ाइयां हुआ करती थीं और दोनों ही फाइनल तक पहुंचे थे. हालांकि तेजस्वी प्रकाश ने शो जीता था लेकिन प्रतीक को तब तक लोगों ने ढ़ेर सारा प्यार दिया था.

Gyanvapi Case: जिला कोर्ट ने हिंदू पक्ष के हक में दिया फैसला, ज्ञानवापी श्रंगार गौरी केस को बताया सुनने लायक

 

सोनाली फोगाट हत्या की सीबीआई जांच के लिए गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखेंगे प्रमोद सावंत

Advertisement