नई दिल्ली/ बिग बॉस 14 को अपना विनर मिल गया है. बिग बॉस जो कि टीवी रिएलिटी शो को लोग बहुत पसंद करते है. लेकिन ये सीजन 14 काफी विवादों मे रहा है. हालांकि आखिरकार बिग बॉस 14 का फाइनल हो ही गया है. बिग बॉस सीजन 14 को रुबीना दिलाइक ने जीत लिया है. रुबीना ने राहुल वैघ को मात देकर ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है. बता दें कि रुबीना दिलाइक शो के शुरुआत से ही फैन्स की फेवरेट भी हुई है. बिग बॉस 14 को जीतकर ट्रॉफी और 36 लाख रुपये मिले है. रुबीना के पति अभिनव शुक्ला भी काफी ज्याद उत्साहित नजर आए. साथ ही राहुल वैद्य रनरअप बने है. राहुल वैद्य ने रुबीना को गले लगाकर बधाई दी.
ग्रैंड फिनाले में अली गोनी, राखी सावंत, निक्की तंबोली, राहुल वैद्य और रुबीना दिलाइकके बीच टक्कर शुरू हुई थी. लेकिन देखते ही देखते राखी सावंत ने 14 लाख रुपये लेकर शो छोड़ दिया. राखी और अली गोनी के बाहर होने के बाद रुबीना दिलाइक और राहुल वैद्य के बीच बिग बॉस 14 की ट्रॉफी के लिए टक्कर हुई थी जिसमें रुबीना ने बाजी मार ली.
बता दें कि बिग बॉस के इस फिनाले एपिसोड को खास बनाने के लिए सलमान खान के साथ माधुरी दीक्षित भी नजर आईं. माधुरी और सलमान की हम आपके हैं कौन फिल्म में जादू दिखा चुकी है. वही जादू इन दोनों ने एक बार फिर बिग बॉस 14 के फिनाले मे दिखाया.
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-7 जनवरी को पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पूर्व पीएम शेख हसीना को वापस…