Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 13 Salman Khan Earning: बिग बॉस 13 के लिए लेंगे 400 नहीं 200 करोड़ है सलमान की फीस

Bigg Boss 13 Salman Khan Earning: बिग बॉस 13 के लिए लेंगे 400 नहीं 200 करोड़ है सलमान की फीस

Bigg Boss 13 Salman Khan Earning: पिछले कुछ समय से खबर आ रही थी कि समान बिग बॉस सीजन 13 में हर हफ्ते सलमान के 31 करोड़ रुपये से अधिक चार्ज करेंगे. लेकिन पिंक विला की लेटेस्ट रिपोर्टस के मुताबिक ये आंकडे गलत हैं. इस सीजन में सलमान 400 नही 200 करोड़ कमाएंगे.

Advertisement
Bigg Boss 12 Day 77 2nd December 2018 Episode 78 Highlights
  • July 5, 2019 9:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भारत का सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर टेलिवीजन पर आने वाला है. हर बार की तरह इस सीजन को भी सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. खबरे आ रही हैं कि इस सीजन को होस्ट करने के लिए सलमान खान लगभग दोगुनी रकम लेने वाले हैं. पिछले साल सलमान ने हर एपिसोड के 12 से 14 करोड़ लिए थे. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सलमान इस बार हर हफ्ते 31 करोड़ चार्ज करेंगे. इस हिसाब से सलमान खान को बिग बॉस सीजन 13 के 26 एपिसोड होस्ट करने के लिए 403 करोड़ दिए जाएंगे. यह भी कहा जा रहा है कि सलमान बिग बॉस सीजन 13 को प्रड्यूस भी कर सकते हैं.

पिंक विला की रिपोर्टस के मुताबिक यह आंकडे पूरी तरह से गलत हैं. बिग बॉस के इस सीजन को बाकी सीजन से ज्यादा दिनों के लिए प्रसारित किया जाएगा. इस सीजन को 105 दिनों तक प्रसारित किया जाएगा यानी की 15 सप्ताह. पिछले साल सलमान ने प्रति दिन की शूटिंग के लिए 11 करोड़ रुपये चार्ज किया था. उन्होंने एक दिन में सप्ताहांत के दोनों विशेष एपिसोड शूट किए और इसलिए, 2018 में उन्होंने पूरे सीज़न से 165 करोड़ रुपये की कमाई की थी. बिग बॉस सीज 13 में उन्होंने अपनी फीस बढ़ाकर 13 करोड़ रुपये प्रति सप्ताह की है. जिसका मतलब है कि प्रति एपिसोड 6.5 करोड़ रुपये. इसके हिसाब से सलमान इस बार 400 करोड़ रुपये नहीं 200 करोड़ रुपये (ठीक 195 करोड़ रुपये) कमाएंगे. लेकिन फिर भी सलमान छोटे पर्दे पर सबसे अधिक करने वाले बॉलीवुड सेलिब्रिटी हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=znAO0e2aUFI

आपको बता दें शो के निर्माता ने बिग बॉस 13 के लिए चंकी पांडे, राजपाल यादव, वरीना हुसैन, देवोलीना भट्टाचार्जी, अंकिता लोखंडे, राकेश वशिष्‍ठ, महिका शर्मा, डैनी डी, जीत चिराग पासवान, विजेंदर सिंह, राहुल खंडेलवाल, हिमांश कोहली, महिमा चौधरी, मेघना मलिक, महाअक्षय चक्रवर्ती, दयानंद शेट्टी, फैजी बू, रितु बेरी, सोनल चौहान, फाजिलपुरिया और सिद्धार्थ शुक्‍ला जैसे स्‍टार्स को अप्रोच किया गया है.

https://www.youtube.com/watch?v=CBzzrKR_nEs

Virat Kohli MS Dhoni First Look in New Orange Jersey: भगवा रंग की जर्सी में नजर आए विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

Yeh Un Dinon Ki Baat hai, 28 june 2019 Full Episode Written Updates: कौन है नैना का ये नकली पति, क्या आने वाला है कहानी में नया ट्विस्ट

Tags

Advertisement