बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बिग बॉस 13वें सीजन का आगाज हो चुका है. यह शो 29 सितंबर से प्रसारित किया जाएगा. इस बार बिग बॉस में देवोलिना भट्टाचार्य और ‘बालिका वधू’ फेम ऐक्टर सिद्धार्थ शुक्ला, विवियन डिसेना, आरती सिंह, पारस छाबड़ा, शिविन नारंग, बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल, एमटीवी रोडिज 5 विनर पारस छाबड़ा समेत कई सितारें नजर आने वाले है. इस सीजन में सबकी नजरें पारस छाबड़ा पर होंगी. आपको बता दें कि पारस छाबड़ा एमटीवी स्पिलट्सविला 5 के विनर रह चुके हैं. अब देखना होगा कि पारस छाबड़ा बिग बॉस 13वें के विजेता बन पाते हैं या नहीं.
पारस छाबड़ा टीवी सीरियल बढ़ो बहू से घर घर में मशहूर हुए थे. इसके बाद आखिरी बार वह शो विघ्नहर्ता गणेश में रावम के रोल में नजर आए थे. पारस छाबड़ा उस वक्त सुर्खियों में आए जब वो सपना बाबूल की विदाई फेम एक्ट्रेस सारा खान के साथ रिलेशनशिप में थे. इसके बाद वह टीवी सीरियल फेम नागिन पवित्र पुनिया के साथ रिलेशनशिप में रहे. फिलहाल पारस कलैंडर एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी को डेट कर रहे हैं.
इस साल बिग बॉस के घर में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा. बिग बॉस सीजन 13 इस बाह महज 4 हफ्तों में खत्म होगा. पिछले तीन सालों में सिलेब्रिटीज के साथ-साथ लोगों को भी बिग बॉस में घर में आने का मौका मिलता था, लेकिन इस बार घर में केवल जाने पहचाने चहरे नजर आएंगे. वहीं बिग बॉस 13 का घर लोनावला के बजाय मुंबई स्थिक फिल्मसिटी में 18,500 स्कवॉयर फीट एरिया में बनाया गया है. इस बार को घर को म्यूजियम का रूप दिया गया है.
Taliban India Pakistan Airstrikes: भारत ने पाकिस्तानी सेना के अफगानिस्तान के अंदर हवाई हमला करने…
सुप्रीम कोर्ट ने आज 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई से…
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को…
क्वार्ट्ज को सोने में बदलने की दिलचस्प प्रक्रिया का खुलासा हुआ है। मनाश यूनिवर्सिटी में…
चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए चमकदार और दाग-धब्बों रहित त्वचा सबसे अहम…
मंगलवार (जनवरी 07, 2025) को बिहार के कैमूर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया…