बॉलीवुड डेस्क मुंबई. बिग बॉस सीजन 12 का विजेता का नाम घोषित हो गया है. जी हां छोटे पर्दे की बड़ी अदाकारा दीपिका कक्कर ने बिग बॉस सीजन 12 की ट्राफी अपने नाम की है. दीपिका ने बिग बॉस सीजन 12 के फिनाले में क्रिकेटर श्रीसंत को हराया. जनता के वोटो के आधार पर दीपिका को ये शानदार जीत मिली. दीपिका इस सीजन के 5 फाइनलिस्ट में से अकेली ही महिला खिलाड़ी थी.
दीपिका की इस जीत के लिए सोशल मीडिया पर फैंस जीत की बधाईयों दे रहे है. फैंस दीपिका के बिग बॉस सीजन 12 जीतने पर काफी खुश है. आइये जानते हैं आखिर कैसे फैंस दे रहे है दीपिका को जीत की बधाई.
एक फैस ने दीपिका और श्रीसंत को लेकर ट्विट करते हुए दीपिका को बधाई दी है.
इस फैन ने दीपिका के जीत के लम्हे को कैदकर उनको ढेरों बधाईयां दी है.
आपको बता दे कि टीवी सीरियल ससुराल सिमर का से दीपिका फैंस के दिलों पर राज करने लगी थी. फैंस को उनकी अदाकारी काफी पसंद आने लगी. दीपिका के इस जीत के पीछे उनके फैंस का भी बड़ा योगदान है, क्योंकि अगर दीपिका के इतने चाहने वाले लहीं होते तो शायद आज दीपिकी बिग बॉस सीजन 12 की विजेता नहीं बन पाती.
वहीं इसके दूसरे ओर दीपिका के बिग बॉस जीतने से उनके आने वाले समय पर भी अच्छा फर्क पड़ेगा. बता दे कुछ समय पहले आयी बॉलीवुड डायरेक्टर जेपी दत्ता की पलटन फिल्म में दीपिका शिरकत कर चुकी है. हालांकि अब बिग बॉस जीतने का बाद ऐसा माना जा रहा है कि दीपिका जल्द ही बॉलीवुड में भी कदम बढ़ायेंगी.
अयोध्या स्थित मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे…
चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड गुजराती हैं. उनका नाम मानस आर शाह है. इंस्टाग्राम पर 1…
सोशल मीडिया का बढ़ता उपयोग लोगों को जोड़ने के साथ-साथ कई बार कानूनी पचड़ों में…
दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। अपने आखिरी…
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश के…
हिंदू धर्म में कई ऐसी मान्यताएं हैं, जिनका लोग आंख बंद करके आज तक पालन…