Advertisement

Bigg Boss 12 winner Dipika Kakar Ibrahim profile: बिग बॉस सीजन 12 की विनर रही दीपिका कक्कर के बारे में जानिए कुछ खास बातें

Bigg Boss 12 winner Dipika Kakar Ibrahim profile: बिग बॉस सीजन 12 की विजेता बनी दीपिका कक्कर की चर्चा हर तरफ हो रही है. वैसे तो दीपिका की फैन फॉलोइंग जग जाहिर है. ऐसे में आइये जानते है दीपिका कक्कर से जुड़ी कुछ खास बातें.

Advertisement
Bigg Boss 12 winner Dipika Kakar Ibrahim profile: बिग बॉस सीजन 12 की विनर रही दीपिका कक्कर के बारे में जानिए कुछ खास बातें
  • December 31, 2018 3:23 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. हाल ही में बिग बॉस सीजन 12 की विजेता बनी दीपिका कक्कर की चर्चा हर तरफ हो रही है. जिस तरह से दीपिका ने जिस तरह से बिग बॉस सीजन 12 को खेला उस हिसाब से वह जीत की पहली हकदार थी. टीवी सीरियल ससुराल सिमर से सबके दिल पर राज करने वाली दीपिका के बिग बॉस के सीजन की शुरूआत से ही सब की फेवरेट रही. ऐसे में शुरूआत से ही ये कयास लगने शुरू हो गये थे कि इस सीजन 12 की विनर दीपिका कक्कर ही बनेगी. आज  हम आपको बतायेंगे दीपिका से जुड़ी कुछ खास बातें.

दीपिका ने बेसक ससुराल सिमर के टीवी सीरियल से पहचान बनाई हो लेकिन दीपिका ने बतौर टीवी कलाकार नीर भरे तेरे भरे तेरे नैना देवी से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी. लेकिन उनको इस सीरियल से ज्यादा खास पहचान नहीं मिली. उसके बाद वह अगले जन्म मोहे बिटिया कीजे सीरियल में नजर आयी थी. लेकिन ससुराल सिमर के सीरियल ने उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गयी. उसके बाद दीपिका हर घर में सबसे अच्छी बहू के नाम से जानी गयी. इसके अलावा दीपिका डांसिंग शो झलक दिखलाजा में अपने पति के शोएब इब्राहिम के साथ नजर आयी. बता दे इस शो के बाद से फैंस दीपिका और शोएब की जोडी को पसंद करने लगे.

इस शो के बाद इन दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद पति का सर नेम लेने की वजह से भी दीपिका काफी विवाद में भी रही. वहीं इसके दूसरे ओर दीपिका बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी. बता दे कुछ समय पहले आयी बॉलीवुड डायरेक्टर जेपी दत्ता की पलटन फिल्म में दीपिका शिरकत कर चुकी है. हालांकि अब बिग बॉस जीतने का बाद इनके लिए हर दरवाजा खुल गया. ऐसा माना जा रहा है कि दीपिका जल्द ही बॉलीवुड में भी नजर आयेंगी.

Bigg Boss 12 Winner Dipika Kakar Ibrahim: बिग बॉस सीजन 12 की विनर बनीं दीपिका कक्कड़, क्रिकेटर श्रीसंत बने रनरअप

Bigg Boss winner 2018: अपने अनोखे अंदाज से दीपक ठाकुर ने जीता सबका दिल

Tags

Advertisement