बॉलीवुड डेस्क मुंबई. टीवी के सबसे चर्चित शो बिग बॉस सीजन 12 को छोटे पर्दे की बड़ी अदाकारा दीपिका कक्कर ने अपने नाम कर लिया है. दीपिका ने बिग बॉस सीजन 12 के फिनाले में घर के साथी सदस्य क्रिकेटर एस श्रीसंत को हराया. दीपिका की इस शानदार जीत के लिए. दीपिका इस सीजन के 5 फाइनलिस्ट में से अकेली ही महिला खिलाड़ी थी. ऐसे यह जीत उनके लिए बेहद खास मानी जा रही है. इसके साथ ही सेलीब्रिटी का सोशल मीडिया पर दीपिका बधाई देने को ताता लग गया है. हर तरफ दीपिका चाहने वाले और करीबी उनको बिग बॉस सीजन 12 जीतने पर जमकर बधाईयां दे रहे हैं.
इस सीजन के जीत के बाद दीपिका काफी खुश नजर आ रही थी. इस खास मौके पर दीपिका के साथ उनके पति शोएब इब्राहिम और उनके परिवार मौजद था. जो उनकी इस जीत से बहुत खुश थे. दीपिका ने अपनी इस जीत का हकदार अपनी फैमली, करीबियों और फैंस को माना, क्योंकि बतौर दीपिका बिग बॉस के घर में मुश्किल समय में इन लोगों की वजह से ही वह बिग बॉस सीजन 12 की ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम दीपिका के पति शोएब इब्राहिम का आता है. जिन्होंने ट्विट कर के दीपिका को जीत की बधाई दी.
बिग बॉस सीजन 10 के सदस्य रहे रोहन मेहरा ने भी दीपिका को जीत की बधाई देते हुए लिखा है कि आप जीत की हकदार हो. बहुत बहुत बधाई.
बिग बॉस सीजन 10 विजेता रहे मनवीर गुर्जर ने भी दीपिका को जीत की शुभकामनाऐं दी है.
ससुराल सिमर का सीरियल में दीपिका की बहन बनी अविका गौर ने भी इंस्टाग्राम पर दीपिका को बधाई दी है.
फिलहाल दीपिका के लिए बधाईयों का ये सिलसिला चलता ही रहेगा. बता दे टीवी सीरियल ससुराल सिमर का से दीपिका ने अपनी अलग पहचान बनायी है. हालांकि दीपिका के इस शो को जीतने बाद सबकी निगाहें इस पर रहेगी कि अब दीपिका जल्द कहां नजर आयेंगी छोटे पर्दे पर या बड़े पर्दे पर.
क्वार्ट्ज को सोने में बदलने की दिलचस्प प्रक्रिया का खुलासा हुआ है। मनाश यूनिवर्सिटी में…
चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए चमकदार और दाग-धब्बों रहित त्वचा सबसे अहम…
मंगलवार (जनवरी 07, 2025) को बिहार के कैमूर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन साल पहले कूड़े के ढेर में मिला एक…
अभिनेता जयपुर से थे, जबकि सुतापा दिल्ली से थीं. कॉलेज के दिनों में वे दोनों…
यूपी के कौशाम्बी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…